अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन अपने लव ट्रैंगल के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. जया से शादी के बाद भीअमिताभ का नाम रेखा से जुड़ा. सिर्फ रेखा ही नहीं, अमिताभ का नाम फिल्म इंडस्ट्री की कई ए-लिस्टेड अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया है. लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि अमिताभ की पहली गर्लफ्रेंड न तो रेखा थीं और न ही जया. एक पॉडकास्ट मेरी सहेली के दौरान प्रसिद्ध लेखक और फिल्म इतिहासकार, हनीफ जावेरी ने अमिताभ बच्चन की की पहली गर्लफ्रेंड का जिक्र किया था. उस महिला का नाम था माया. माया ब्रिटिश एयरवेज के लिए काम करती थी. हनीफ के अनुसार, अमिताभ का पहला रोमांस कोलकाता में शुरू हुआ, जब वह कंपनी में काम कर रहे थे. उस समय, माया उनके जीवन में आई और दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल हो गए.
कहा जाता है कि जब अमिताभ बच्चन फिल्मों में करियर बनाने के लिए मुंबई आए तो वह अपने चाचा के साथ रहते थे. तब माया अक्सर उनसे मिलने आती थी. इससे अमिताभ डर जाते थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि माया का आना उनके चाचा को अच्छा नहीं लगेगा. उन्हें डर था कि उनकी मां तेजी बच्चन को माया के बारे में पता चल जाएगा. माया बहुत बोल्ड थी और अमिताभ के साथ खुलेआम फ़्लर्ट करती थी, जिससे अमिताभ असहज हो जाते थे. अमिताभ ने अपनी चिंता एक्टर महमूद के भाई अनवर अली से बताई, जो उनके साथ फिल्म सात हिंदुस्तानी में काम कर रहे थे. तब उन्होंने उनसे माया से अलग होने के लिए कहा. अनवर ने कहा,“तुम माया के साथ अपना जीवन नहीं बिता पाओगे. उसके लिए बच्चन परिवार में फिट होना मुश्किल होगा, और जैसे-जैसे तुम आगे बढ़ोगे और भी समस्याएं पैदा होंगी.'
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की गुपचुप शादी
1970 में अमिताभ पहली बार पुणे फिल्म संस्थान में जया भादुड़ी से मिले थे. जया पहले से ही एक स्टार थीं और अमिताभ बॉलीवुड में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रहे थे. दोनों एक फिल्म के सेट पर मिले और प्यार में पड़ गए. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने चट मंगनी पट व्याह किया और इसका कारण काफी दिलचस्प है. अमिताभ और जया अपनी फिल्म जंजीर की सफलता का जश्न मनाने के लिए अन्य दोस्तों के साथ लंदन जाना चाहते थे. लेकिन बिग बी के पिता हरिवंश राय बच्चन ने उनसे कहा कि वे जया के साथ तभी जा सकते हैं जब वे दोनों शादी कर लें. और 3 जून, 1973 को दोनों ने शादी की. बाद में दोनों श्वेता बच्चन नंदा और अभिषेक बच्चन के माता पिता बनें.