रजनीकांत नहीं इन दो एक्ट्रेस की जोड़ी ने दी है साल 2024 की पहली तमिल हिट, हॉरर मूवी में डर के साथ कॉमेडी भी शामिल

Raashii Khanna and Tamannaah Bhatia give first Tamil hit of year 2024 Not Rajinikanth horror movie Aranmanai 4 रजनीकांत को सुपरस्टार कहा जाता है. वह भी 2024 में तमिल सिनेमा को हिट नहीं दे सके. लेकिन तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना ने करिश्मा कर दिखाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रजनीकांत नहीं दे पाए हिट, इन दो एक्ट्रेसेस ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा सूखा
नई दिल्ली:

Raashii Khanna and Tamannaah Bhatia give first Tamil hit of year 2024 Not Rajinikanth horror movie Aranmanai 4 तमिल सिनेमा के पिछले पांच महीने काफी संघर्ष के निकले. रजनीकांत जैसे सुपरस्टार भी फिल्म को हिट नहीं कर सके. लेकिन इस काम को दो एक्ट्रेसेस की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कर दिखाया है. हम बात कर रहे हैं राशि खन्ना और तमन्ना भाटिया की. दोनों की अरनमनई 4 फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सूखे को तोड़ने में कामयाब रही है. अरनमनई 4 इस साल की पहली तमिल फिल्म है जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाई है. इस हॉरर-कॉमेडी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. अरनमनई 4 ने बॉक्स ऑफिस पर 38 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म को रिलीज हुए सात दिन हो चुके हैं. फिल्म को दर्शकों से शानदार रिव्यूज मिलने पर एक्ट्रेस ने आभार जताया है. फिल्म को राशि खन्ना ने कहा, 'मैंने अरनमनई 3 में काम किया है. इसलिए, मैंने बिना स्क्रिप्ट या नरेशन के अरनमनई 4 साइन की. मुझे हमारे निर्देशक सुंदर सी पर भरोसा था. वह हॉरर-कॉमेडी जॉनर के मास्टर हैं और मैंने बस उसी विश्वास के साथ इसमें कदम रखा. जब एक फिल्ममेकर इस बारे में इतना क्लियर होता है कि उसे क्या चाहिए, तो एक्टर्स के लिए यह बहुत आसान हो जाता है. हमें बस उनके विजन को फॉलो करना था. इस फिल्म के सेट पर काम करना सबसे आसान था.'

इसके अलावा, राशि खन्ना ने कहा कि उन्हें खुशी है कि फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. उन्होंने कहा, फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. पहली प्रेस स्क्रीनिंग के बाद, कई मीडिया मेम्बर्स ने मुझे मैसेज भेजा कि यह एक ब्लॉकबस्टर है और यह तमिल फिल्म इंडस्ट्री को रफ पैच से उबारेगी. मुझे बहुत खुशी है कि दर्शकों ने इसे इतना प्यार दिया कि जाहिर तौर पर थिएटर हर दिन हाउसफुल हो रहे हैं. मुझे 'अचाचो' गाने से भी बहुत प्यार मिला. मैंने पहले कभी ऐसा गाना नहीं किया है, लेकिन मुझे लगता है कि अब मुझे ऐसा करना चाहिए.'

अरनमनई 4 ट्रेलर

अरनमनई 4 में, राशी खन्ना डॉ. माया की भूमिका निभाती हैं और कहानी को सामने लाने में कैटेलिस्ट के रूप में काम करती हैं. राशि ने अपने अगले प्रोजेक्ट्स पर भी काम शुरू कर दिया है. वह विक्रांत मैसी के साथ 'द साबरमती रिपोर्ट' में अभिनय करने के लिए तैयार हैं. यह फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा, वह हिंदी फिल्म 'टीएमई' और तेलुगु फिल्म 'तेलुसु कड़ा' में भी नजर आएंगी. 

बता दें कि फिल्म में सुंदर सी, तमन्ना भाटिया, राशि खन्ना, संतोष प्रताप, रामचंद्र राजू, कोवई सरला, योगी बाबू, के.एस. रविकुमार, जयप्रकाश, वीटीवी गणेश, दिल्ली गणेश, राजेंद्रन और सिंगमपुली अहम किरदारों में हैं. अरनमनई 3 फिल्म 2021 में आई थी.

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence पर योगी का एक्शन जारी! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | CM Yogi