पुष्पा नहीं है अल्लू अर्जुन की IMDb पर टॉप रेटिंग वाली फिल्म, पढ़ें स्टाइलिश स्टार की किस फिल्म ने मारी बाजी

पुष्पा अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है. लेकिन आप जानते हैं IMDb पर टॉप रेटिंग के मामले में यह फिल्म टॉप पर नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
IMDb पर अल्लू अर्जुन की टॉप 10 फिल्में
नई दिल्ली:

अल्लू अर्जुन एक समय डब हिंदी फिल्मों की वजह से हिंदी पट्टी के लोगों में पहचाने जाते थे. उनकी फिल्म रेस गुर्रम और सन ऑफ सत्यमूर्ति जैसी फिल्में खूब देखी जाती थीं और फैन्स के बीच अल्लू अर्जुन को लोकप्रिय बनाने का भी काम किया. लेकिन 'पुष्पा' अल्लू अर्जुन की ऐसी फिल्म निकली जिसने उन्हें पैन इंडिया स्टार के तौर पर स्थापित कर दिया. पुष्पा ने अपने हिंदी वर्जन में ही 100 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. अल्लू अर्जुन की आखिरी रिलीज 'पुष्पा: द राइज' ने देश में तहलका मचा दिया. आर्य, अला वैकुंठप्रेमुलु और परुगु जैसी फिल्मों में विभिन्न पृष्ठभूमि के किरदारों को निभाने में उनकी बहुमुखी प्रतिभा ने उन्हें समीक्षकों के साथ-साथ व्यावसायिक सफलता भी दिलाई. पिछले साल दिसंबर में वह IMDb के 2022 के शीर्ष 10 सबसे लोकप्रिय भारतीय सितारों में नौवें स्थान पर रहे. अल्लू अर्जुन आने वाले समय में पुष्पा फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त 'पुष्पा: द रूल' में दिखाई देंगे.

IMDb पर अल्लू अर्जुन की टॉप 10 रेटिंग वाली फिल्में:

1. वेदम- 8.1
2. आर्य- 7.8
3. पुष्पा: द राइज- 7.6
4. आर्य 2- 7.4
5. अला वैकुंठप्रेमुलु- 7.3
6. जुलायी- 7.2
7. रेस गुर्रम- 7.1
8. परुगु- 7.1
9. हैप्पी- 7.1
10. सन ऑफ सत्यमूर्ति - 7
 

हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड मैडेन बोले, "बॉलीवुड में काम करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी"

Advertisement
Featured Video Of The Day
KKR vs RCB: Virat Kohli के Test Cricket से Retirement के बाद सफेद जर्सी पहने Stadium पहुंचे फैंस