प्रियंका चोपड़ा या आलिया भट्ट नहीं इस सुपरमॉडल ने मेट गाला में साड़ी में मारी एंट्री, फोटो देख कहेंगे 'शानदार'

प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के मेट गाला 2023 के लुक सामने आ चुके हैं. लेकिन सुपरमॉडल माओमी कैम्पबेल के साड़ी टाइप गाउन ने सुर्खियां बटोरी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
नाओमी कैम्पबेल की साड़ी जैसी ड्रेस आई चर्चा में
नई दिल्ली:

मेट गाला ऐसा इवेंट है जिसमें सितारे अतरंगी ड्रेसेस पहनकर नजर आते हैं. प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण मेट गाला में पहले भी नजर आ चुकी हैं, लेकिन आलिया भट्ट ने इस साल मेट गाला में एंट्री मारी है. आलिया की सफेद गाउन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिस पर एक लाख मोतियों से एम्ब्रॉयडरी हुई है. वहीं प्रियंका ब्लैक गाउन वाला लुक भी चर्चा में है. बेशक प्रियंका और आलिया वहां मौजूद हैं, लेकिन नाओमी कैम्पबेल ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरने का काम किया है. 

नाओमी कैम्पबेल की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. सुपरमॉडल गुलारी रंग की शनेल की साड़ी स्टाइल ड्रेस में नजर आ रही हैं.

इस तरह नाओमी का साड़ी लुक की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है और उनका लुक भी कमाल का लग रहा है.

Advertisement

यह साड़ी स्टाइल वाला गाउन कार्ल लेगरफेल्ड के शनेल के 2010 के कलेक्शन से है. वैसे भी नाओमी कैम्पबेल साड़ियों की शौकीन रही हैं और कई मौकों पर उन्हें साड़ी में देखा गया है. इस तरह उनकी साड़ी से मिलती-जुलती यह ड्रेस मेट गाला में कुछ खास बनकर उभरी है. 

Featured Video Of The Day
Asia Cup 2025: खेल जारी रहना चाहिए... भारत-पाक मैच पर बोले Sourav Ganguly | Cricket News