पंचायत और मिर्जापुर नहीं ये है इंडिया की पहली वेब सीरीज, रही थी सुपरहिट, तीन सीजन के बाद चौथे का इंतजार

ओटीटी पर वेबसीरीज से खुद को एंटरटेन करने का दौर किसी वेबसीरीज के साथ शुरू हुआ है क्या आप जानते हैं. हम आपको बता रहे हैं उस पहली वेबसीरीज के बारे में जिसके मोहब्बत से भरपूर तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों को ही दर्शकों ने खूब प्यार दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये है देश की पहली हिंदी वेब सीरीज का जानते हैं नाम
नई दिल्ली:

वेब सीरीज के दौर में हर जोनर की वेबसीरीज का बोलबाला है. एक्शन, रोमांस से लेकर जबरदस्त ड्रामे से भरपूर वेबसीरीज भी ओटीटी पर राज कर रही हैं. सेक्रेड गेम्स हो, असुर हो या फैमिली मैन हो दर्शकों ने थ्रिलर को खूब प्यार दिया है. इसी बीच पंचायत जैसी हल्के फुल्के मिजाज की वेबसीरीज भी खूब सुर्खियों में रही हैं. ओटीटी पर वेबसीरीज से खुद को एंटरटेन करने का दौर किसी वेबसीरीज के साथ शुरू हुआ है क्या आप जानते हैं. हम आपको बता रहे हैं उस पहली वेबसीरीज के बारे में जिसके मोहब्बत से भरपूर तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों को ही दर्शकों ने खूब प्यार दिया है.

ओटीटी पर आने वाली पहली वेबसीरीज है पर्मानेंट रूममेट्स जिसका पहला सीजन आप में से बहुत से दर्शकों ने यू ट्यूब पर देखा होगा. टीवीएफ की इस वेबसीरीज को दर्शकों ने खूब प्यार दिया. इस वेबसीरीज में लीड रोल में दिखाई दिए सुमित व्यास और निधि सिंह. पहले सीजन में ये दोनों ऐसे कपल हैं जो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते हैं. इसके बाद दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं. फिर स्टोरी बढ़ती है आगे. जिसके बाद कभी मुश्किल तो कभी प्यार भरे हालात सामने आते हैं. आईएमडीबी पर इस वेबसीरीज को 8.6 रेटिंग मिली हुई है. 

परमानेंट रूममेट्स ट्रेलर

इस वेबसीरीज का पहला सीजन यू ट्यूब पर देखा जा सकता है. इसके बाद के सीजन एमेजन प्राइम पर रिलीज हुए हैं. सुमित व्यास और निधि सिंह दोनों अपने अपने किरदार में कुछ इस तरह रच बस गए हैं कि उनके अलावा अब इस रोल में किसी और को एक्सपेक्ट ही नहीं किया जा सकता है. दोनों की उम्दा एक्टिंग और क्यूट लवस्टोरी की बदौलत ही इस वेबसीरीज के तीन तीन सीजन हिट रहे हैं. तीसरे सीजन की कहानी जर्मने में शिफ्ट होने पर है. पांच एपिसोड्स में कहानी को बहुत खूबसूरती से बुना गया है.

Featured Video Of The Day
UP News: Yogi Government का नया फरमान, जाति के नाम पर रैलियों पर लगा बैन