विक्की कौशल से कम नहीं हैं उनके पिता, फिटनेस देख दबा लेंगे दांतो तले उंगलियां...

इंडस्ट्री के सभी सितारे अपने आप को फिट रखने के लिए घंटो पसीना बहाते हैं. चाहें एक्टर हो या डायरेक्टर सोशल मीडिया पर दोनों की भी धूम है. फिलहाल तो इन दिनों विक्की कौशल खास लाइमलाइट में बने हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
विक्की कौशल ही नहीं उनके पिता के भी हैं 6 पैक एब्स
नई दिल्ली:

इंडस्ट्री के सभी सितारे अपने आप को फिट रखने के लिए घंटो पसीना बहाते हैं. चाहें एक्टर हो या डायरेक्टर सोशल मीडिया पर दोनों की भी धूम है. फिलहाल तो इन दिनों विक्की कौशल खास लाइमलाइट में बने हुए हैं. इसी बीच एक तस्वीर सामने आई है. जो विक्की की नहीं बल्कि उनके पिता की है. जी हां, विक्की के पिता यानी की शाम कौशल  (Sham kaushal) भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. हाल ही में उनके फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें उनकी फिटनेस को देख आप भी कहेंगे वाह.

वायरल हो रही जिम पोस्ट
विक्की कैट की शादी के बीच विक्की के पिता शाम कौशल (Sham kaushal Video) की फोटो और वीडियो सामने आई है. जिसमें उनका जिम लुक देखने को मिल रहा है. कहीं वे सेटअप लगाते दिख रहे हैं तो कभी एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. इस उम्र में भी उनकी फिटनेस देख फैंस भी हैरान रह गए हैं. 

कौन हैं शाम कौशल ?
विक्की कौशल (Vicky kaushal) के पिता शाम कौशल इंडस्ट्री के जाने माने स्टंट डायरेक्टर हैं. उन्होंने किसी की सलाह पर स्टंट की फील्ड में कदम रखा. ट्रेनिंग लेकर 1980 से इंडस्ट्री में पैर जमाए. उन्होंने फिल्म 'प्रहार' से अपना पहला ब्रेक लिया था. बता दें कि शाम कौशल बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं. 

इन फिल्मों में कर चुके हैं काम 
शाम कौशल कई बड़ी फिल्में जैसे- बाजीराव मस्तानी, फैंटम, पीके, क्रिश, धूम, बर्फी, गैंग्स ऑफ वासेपुर, रॉकस्टार, राजनीति, माय नेम इस खान, ओम शांति ओम जैसी कई फिल्मों में काम किया है.
  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Attacks Afghanistan BREAKING: पाकिस्तान की अफगानिस्तान पर Airstrike में अब तक 15 की मौत