हेरा फेरी ही नहीं इस फिल्म में भी अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने मचाया था धमाल, बजट से दोगुनी की थी कमाई

हेरा फेरी में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल तीनों का साथ गजब का रंग लाया था. लेकिन यही सिर्फ ऐसी फिल्म नहीं है जिसमें ये तीनों साथ नजर आए थे. इसके अलावा भी एक एक फिल्म है जिसमें धमाल मचा चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अक्षय, सुनील और परेश रावल की इस फिल्म का बताएं नाम
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल- ये तिकड़ी जिस फिल्म में हो वो फिल्म बन जाती है हिट की गारंटी. जिसमें कॉमेडी का भी होता है बवाल और कहानी भी होती है धमाल. अब अगर ऐसी ही किसी फिल्म का नाम पूछें तो सबसे पहले याद आता है हेराफेरी का नाम. इस फिल्म में तीनों का साथ गजब का रंग लाया था. लेकिन यही सिर्फ ऐसी फिल्म नहीं है जिसमें ये तीनों साथ नजर आए थे. इसके अलावा भी एक फिल्म ऐसी थी जिसमें ये तीनों साथ थे. और उस फिल्म ने इतना जबरदस्त नाम कमाया कि अपनी लागत से दुगनी कमाई करने में कामयाब रही.

इस फिल्म में दिखी तिकड़ी

क्या आप जान पाए वो मूवी कौन है. वो मूवी है आवारा पागल दीवाना. इस फिल्म में भी अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल- तीनों एक साथ दिखे. और, जिसकी उम्मीद थी वही हुआ भी. फिल्म ने जबरदस्त कमाई की. इस फिल्म की कहानी को वैसे तो एक माफिया डॉन की डेथ और फिर उसकी प्रॉपर्टी के बंटवारे के प्लॉट के आसपास गुंथा गया है. लेकिन फिल्म अंडरवर्ल्ड की गंभीर कहानी नहीं है. बल्कि कॉमेडी से भरपूर है. जिसमें तिकड़ी ने हंस हंस कर लोटपोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

लागत से दुगनी कमाई

फिल्म ने जबरदस्त कमाई करते हुए कामयाबी हासिल की. इस फिल्म  के बनने का बजट 13 करोड़ बताया जाता है. जब फिल्म रिलीज हुई तो जबरदस्त कमाई का सिलसिला भी शुरू हो गया. फिल्म ने सिर्फ देसी बॉक्स ऑफिस से ही 16 करोड़ रु. की कमाई कर ली. दुनियाभर में फिल्म की कमाई 28 करोड़ तक पहुंच गई. यानी अपनी लागत से दुगना ज्यादा मुनाफा हासिल करने में कामयाब रही इस तिकड़ी की ये मजेदार फिल्म.

एयरपोर्ट पर फैन के घुटनों के बल झुकने पर शरमा गईं श्रद्धा कपूर

Featured Video Of The Day
Mamata Banerjee Threatens BJP: यूपी टू बंगाल, SIR पर जारी है बवाल? | Sucherita Kukreti | Mic On Hai