धर्मेंद्र के अलावा इस विलेन को भी हुआ था साउथ इंडियन ब्यूटी से प्यार, लव स्टोरी सुन कहेंगे असली हीर रांझा

इस विलेन को एक बार नहीं कई बार आपने स्क्रीन पर हीरो के दिल में दहशत पैदा करते देखा होगा लेकिन असल जिंदगी में इनका दिल मोम सा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र हेमा मालिनी की शादी में भी कम चैलेंजेस नहीं थे
नई दिल्ली:

अमरीश पुरी का नाम सुनते ही आपके दिमाग में विलेन वाली छवि या फिर स्ट्रिक्ट बाबूजी ही याद आते हैं. लेकिन असल जिंदगी में अमरीश अपनी इस इमेज से बिल्कुल अलग थे. अपनी पत्नी और परिवार के साथ उनके रिश्ते बेहद प्यारे थे. फिलहाल उनकी एक फैमिली फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. असल में तो ये एक तस्वीर ही है लेकिन एआई की मदद से इसमें जान डाल दी गई है. मतलब ये कि इसमें आप पूरे परिवार को एक साथ मुस्कुराते हुए देख सकते हैं. इस तस्वीर में जो प्यार दिख रहा है कुछ ऐसी ही प्यारी अमरीश पुरी और उनकी पत्नी की लव स्टोरी भी है.

कुछ ऐसी है लव स्टोरी

फिल्मों में आने से पहले अमरीश पुरी एक बीमा कंपनी में क्लर्क की नौकरी करते थे. यहीं उनकी पहली मुलाकात उर्मिला दिवेकर से हुई. पहली ही नजर में उर्मिला दिवेकर, अमरीश पुरी को पसंद आ गईं. उनकी सादगी के वो मुरीद हो गए. धीरे धीरे दोनों साथ में समय बिताने लगे और उर्मिला भी अमरीश पुरी को पसंद करने लगीं. लेकिन दोनों की शादी होना इतना आसान नहीं था. उस दौर में लव मैरिज इतनी आम नहीं हुआ करती थी. उस पर दोनों का अलग अलग राज्यों से होना भी परिवार वालों के इंकार का कारण बना. अमरीश पुरी पंजाबी थे और उर्मिला दिवेकर साउथ इंडियन थीं. हालांकि दोनों की जिद के आगे परिवार को झुकना ही पड़ा और शादी हो गई.

यहां देखें वायरल हो रहा वीडियो

इस किरदार ने बनाया स्टार

यूं तो अमरीश पुरी ने बहुत से किरदार उम्दा तरीके से अदा किए हैं. फिर वो चाहें विलेन का किरदार हो या फिर कैरेक्टर रोल हों. अमरीश पुरी हर तरह से दर्शकों की पसंद बनते रहे. लेकिन एक रोल ऐसा है जो अमरीश पुरी का नाम लेते ही सबसे पहले याद आता है. ये रोल है फिल्म मिस्टर इंडिया के विलेन मोगेम्बो का रोल. इस रोल को अमरीश पुरी ने इस शिद्दत से निभाया है कि उनका किरदार और फेमस डायलोग मोगेम्बो खुश हुआ, कभी भुलाया नहीं जा सकता.

Featured Video Of The Day
Pakistan Flood: कहीं बह रही कार, कहीं मकान.. पाकिस्तान में बाढ़ से जबरदस्त तबाही, 327 की मौत