एक-दो नहीं 13 सितारों ने रिजेक्ट की थी ये मूवी, जिसने फ्लॉप होकर भी रच दिया इतिहास, बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म

इस फिल्म को 13 सितारों ने रिजेक्ट कर दिया था. गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, संजय दत्त, शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी और सैफ अली खान जैसे सितारे इसे करने से मना कर चुके थे.

Advertisement
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं, जो अच्छी कहानी होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं. ये फिल्में कब आईं और कब गईं, लोगों को इसकी खबर तक नहीं हुई. लेकिन एक फिल्म ऐसी है, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई, लेकिन जब टीवी पर आई तो इसने इतिहास रच दिया. यह फिल्म लोगों की फेवरेट फिल्म तक बन गई. इस फिल्म को टीवी पर इतना दिखाया गया कि इसकी कहानी आज बच्चे-बच्चे की जुबान पर है. इस फिल्म की खास बात यह रही कि उस टाइम पर बड़े-बड़े एक्टर्स ने इसे करने से इनकार कर दिया था. 

1999 में रिलीज हुई थी ये फिल्म 

बता दें कि यह फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई थी. फिल्म का नाम था सूर्यवंशम. फिल्म में अमिताभ बच्चन को डबल रोल में देखा गया था. फिल्म में बाप-बेटे की कहानी ने लोगों को इमोशनल कर दिया था. भानु प्रताप और हीरा ठाकुर इसके मुख्य किरदार थे. इनके अलवा सौंदर्या, अनुपम खेर और कादर खान जैसे सितारे फिल्म में नजर आए थे. ईवीपी सत्यनारायण की यह फैमिली ड्रामा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. हालांकि टीवी पर रिलीज के बाद इसने कामयाबी के झंडे गाड़े.

13 एक्टर्स ने किया रिजेक्ट 

आपको जानकर हैरानी होगी कि अमिताभ बच्चन से पहले इस फिल्म को 13 सितारों ने रिजेक्ट कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, संजय दत्त, शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी और सैफ अली खान जैसे स्टार्स को अमिताभ बच्चन वाला रोल ऑफर हुआ था, जिसे करने से इन्होंने मन कर दिया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Samarth By Hyundai: दिव्यांगों के लिए कार्यस्थल में समान अधिकारों की पहल, मगर कहां है कमी?