नायक नहीं 32 साल पहले अनिल कपूर की इस फिल्म ने हिला दिया था बॉक्स ऑफिस, खत्म होते-होते बचा था आमिर-गोविंदा का करियर

अनिल कपूर ने आज से 32 साल पहले अपनी इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था. अनिल की यह फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ये थी अनिल कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट
नई दिल्ली:

अनिल कपूर बीते चार दशक से बॉलीवुड में राज कर रहे हैं. अनिल कपूर ने अपने करियर में हर तरह का रोल किया है और उसमें वह हिट हुए हैं. अनिल ने वैसे फिल्म 'हमारे तुम्हारे' (1979) से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था, लेकिन 1983 में फिल्म 'वो सात दिन' से बतौर एक्टर काम करना शुरू किया था. 67 की उम्र में जवान दिखने वाले अनिल कपूर अपने फिल्मी करियर में फिल्मों का शतक लगा चुके हैं. आज हम बताएंगे अनिल कपूर के करियर की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म के बारे में.

अनिल कपूर की हिट फिल्में

अनिल कपूर की हिट फिल्मों की लिस्ट लंबी है. इसमें मिस्टर इंडिया (1987) आज भी लोगों को जहन में जिंदा है. इसके अलावा 'तेजाब' (1988), 'राम लखन' (1989), 'परिंदा '(1989), 'बेटा' (1992), '1942: अ लव स्टोरी' (1994), 'विरासत' (1997), 'ताल' (1999), 'नायक' (2001) और 'वेलकम' (2007) फिल्मों से अनिल कपूर ने लोगों को खूब एंटरटेन किया है. इनमें से एक फिल्म 'बेटा' जिसने अपनी कमाई से बॉक्स ऑफिस हिला डाला था. फिल्म ने भारत में नेट कलेक्शन 11.50 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. उस दौर में बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान और गोविंदा जैसे हीरो का राज चलता था और अनिल ने अपनी इस एक फिल्म से उन सभी को झटका दे दिया था.

अनिल कपूर की दूसरी बड़ी हिट फिल्म

फिल्म 'बेटा' साल 1992 में रिलीज हुई थी. बेटा में बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित ने अनिल कपूर की सीधी से टेढ़ी हुई पत्नी का रोल प्ले किया था. फिल्म का गाना 'धक-धक करने लगा' आज भी हिट है और यहीं से माधुरी को 'धक-धक गर्ल' के नाम से जाना गया था. 'बेटा' में अनिल और माधुरी के साथ-साथ अनुपम खेर, अरुणा ईरानी, लक्ष्मीकांत बेर्डे ने शानदार काम किया था. 'मस्ती' और 'धमाल' जैसी कॉमेडी फिल्मों को बनाने वाले डायरेक्टर इंद्रा कुमार ने यह फिल्म डायरेक्ट की थी.

फिल्म बेटा की कहानी ?

फिल्म 'बेटा' की कहानी में अनिल कपूर को एक सीधे सादे बेटे के रोल में दिखाया है. फिल्म में अनिल कपूर की मां का निधन हो जाता है और उनके पिता दूसरी शादी कर अरुणा ईरानी को घर ले आते हैं. अरुणा की नजर अनिल की दौलत पर होती है और वह अपने भाई अनुपम खेर के साथ मिलकर अनिल के पिता को कैद कर घर पर हुकुम चलाती है. अनिल कपूर की शादी माधुरी से होती है. माधुरी धीरे-धीरे अपनी सौतेली सास की चाल समझ जाती है और फिर उसे सबक सिखाती है. अनिल कपूर के फैन हैं तो इस फिल्म को जरूर देखें. दर्शकों को यह फिल्म बेहद शानदार लगी थी. 




 

Featured Video Of The Day
London Protest News: Britain में Nepal जैसी 'क्रांति'! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article