मलाइका अरोड़ा नहीं, ये एक्ट्रेस थी छैय्या- छैय्या गाने के लिए फराह खान की पहली पसंद, इस वजह से नहीं बनी बात 

मलाइका अरोड़ा और शाहरुख खान पर फिल्ममाया गया छैय्या- छैय्या सालों से पसंदीदा डांस नंबरों में से एक रहा है. छैय्या- छैय्या के लिए मलाइका अरोड़ा पहली पसंद नहीं थीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मलाइका अरोड़ा नहीं थीं छैय्या- छैय्या के लिए पहली पसंद
नई दिल्ली:

छैय्या- छैय्या बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा डांस ट्रैक में से एक है. यह सॉन्ग  1998 में आई फ़िल्म दिल से हिट आइटम नंबर हैं. संगीतकार ए.आर. रहमान के इस गाने पर सभी थिरकते हैं. मलाइका अरोड़ा और शाहरुख खान पर फिल्ममाया गया छैय्या- छैय्या सालों से पसंदीदा डांस नंबरों में से एक रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं, इस गाने के लिए मलाइका अरोड़ा पहली पसंद नहीं थीं? जीहां हाल ही में बिग बॉस 18 में नज़र आईं अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर को सबसे पहले यह गाना ऑफ़र किया गया था. लेकिन, उन्हें लगा कि वह ‘मोटी' हैं, इसलिए उन्हें रिजेक्ट कर के मलाइका को दे किया गया. 

अपने YouTube चैनल पर सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के दौरान शिल्पा ने याद किया कि कैसे फराह खान ने उनसे कहा था कि वह इस गाने के लिए ठीक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि  हम कभी और साथ काम करेंगे,  क्योंकि उन्हें इस गाने के लिए कोई और चाहिए.  ‘तुम थोड़ी मोटी हो'. कुछ ऐसा ही… मुझे अब याद भी नहीं है. मुझे पता है कि मैं मोटी थी, इसलिए चूक गई.” जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें यह मौका ना मिलने का एहसास हुआ, तो उन्होंने कहा, “मुझे हमेशा बुरा लगेगा कि मुझे छैया छैया नहीं मिला, लेकिन भगवान ने मुझे इससे कहीं ज़्यादा दिया है और वह अभी भी दे रहे हैं.”

 फराह खान मलाइका अरोड़ा की जगह शिल्पा शिरोडकर को कास्ट करना चाहती थीं, लेकिन फराह खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक चैट में शेयर किया कि वह वास्तव में शिल्पा को गाने के लिए चाहती थीं, लेकिन वह शाहरुख खान के साथ कास्ट करने के लिए सही नहीं थीं. “मैं शिल्पा से ‘छैया छैया' के लिए पूछने आई थी, लेकिन तब उनका वजन कम से कम 100 किलो था. इसलिए मैंने सोचा कि ‘वह ट्रेन में कैसे चढ़ेगी?' और अगर वह चढ़ भी गई तो शाहरुख कहां खड़े होंगे?'

छैय्या छैय्या गाने को शिल्पा शेट्टी के अलावा रवीना टंडन को भी ऑफर किया गया था, लेकिन दोनों अपने अपने कारणों से इस गाने को नहीं कर पाईं.  आखिरकार, मलाइका अरोड़ा को मणिरत्नम की फिल्म दिल से में शाहरुख के साथ डांस नंबर करने के लिए फाइनल किया गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Sajjangarh Sanctuary की पहाड़ियों में फिर भड़की Fire, Fire Brigade की जद्दोजहद