छैयां छैयां गाने के लिए मलाइका अरोड़ा नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस थी पहली पसंद, बढ़ते हुए वजन की वजह से हाथ से निकला था ऑफर

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि छैयां छैयां के लिए पहली पसंद बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा नहीं बल्कि ये खूबसूरत अदाकारा थीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छैयां छैयां के लिए पहली पसंद नहीं थीं मलाइका अरोड़ा
नई दिल्ली:

90 के दशक में वैसे तो कई खूबसूरत एक्ट्रेस ने लोगों के दिलों पर राज किया है पर आज हम आपको जिनसे रूबरू कराने जा रहे हैं उस दौर में उनकी खूबसूरती के कसीदे पढ़े जाते थे. जी हां शायद आपको ये जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख खान के गाने छैयां-छैयां के लिए बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा नहीं बल्कि ये खूबसूरत अदाकारा पहली पसंद थीं. मलाइका से पहले इस सुपरहिट गाने का ऑफर इन्हें मिला था. तो इस तस्वीर में अपने पापा और बहन के साथ खड़ी नजर आ रही इस एक्ट्रेस को अगर आपने अब तक नहीं पहचाना तो चलिए एक और हिंट दिए देते हैं.  इनकी बहन साउथ सुपरस्टार की वाइफ हैं. 

90's की ये ग्लैमरस एक्ट्रेस कौन ?

अमिताभ बच्चन, गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी जैसे टॉप एक्टर्स के साथ काम कर चुकी बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस का नाम है शिल्पा शिरोडकर. 90 के दशक में शिल्पा शिरोडकर ने अपनी अदाकारी और खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज किया था. शिल्पा शिरोडकर पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की बहन हैं जिनकी शादी साउथ सुपरस्टार महेश बाबू से हुई है. शिल्पा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1989 में मिथुन चक्रवर्ती और रेखा स्टार फिल्म भ्रष्टाचार से की थी. हालांकि शिल्पा को पहचान अनिल कपूर के साथ आई फिल्म किशन कन्हैया से मिली.  इसके बाद शिल्पा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया.

Advertisement

कौन बना करियर का दुश्मन ? 

एक तरफ जहां शिल्पा शिरोडकर को बॉलीवुड की अच्छी अच्छी फिल्में मिल रही थीं तो दूसरी तरफ उनका लुक उनके लिए मुसीबत बनता जा रहा था. शायद काम ही लोग जानते होंगे कि शाहरुख खान और मनीषा कोइराला स्टारर फिल्म 'दिल से' के हिट गाने छैयां छैयां के लिए मलाइका अरोड़ा नहीं बल्कि शिल्पा शिरोडकर को साइन किया गया था लेकिन फिल्म के डायरेक्टर ने शिल्पा को उनके बढ़ते वजन के चलते गाने में लेने से मना कर दिया और फिर ये गाना मलाइका अरोड़ा की झोली में जा गिरा. 

Advertisement

सचिन तेंदुलकर से जुड़ चुका नाम 

शिल्पा शिरोडकर ने लगभग साल 2000 तक फिल्मों में काम किया और उसके बाद एक्टिंग से ब्रेक ले लिया. 13 साल के ब्रेक के बाद शिल्पा शिरोडकर ने साल 2013 में टीवी के जरिए वापसी की. अपने एक्टिंग करियर में शिल्पा शिरोडकर.ने शिल्पा 'हम', 'दिल ही तो है', 'आंखें, 'खुदा गवाह' ,'गोपी-किशन' , 'हम हैं बेमिसाल' ,'बेवफा सनम', 'मृत्युदंड' और 'दंडनायक' जेसिका फिल्मों में काम किया.  आपको बता दें कि शिल्पा शिरोडकर का नाम उसे जमाने में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम के साथ जुड़ चुका है. खबरें तो ये भी थी कि दोनों शादी करने वाले हैं लेकिन बाद में खुद सचिन ने इस बात का खंडन कर दिया. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jammu की मशहूर RJ Simran Singh की मौत, Gurugram के फ्लैट में मिला शव | NDTV India