90 की रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में माधुरी दीक्षित नहीं, यह मशहूर एक्ट्रेस थी पहली पसंद, जानें क्यों हुई रिजेक्ट

सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म हम आपके हैं कौन हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है.  आज तक फिल्म के गाने, इसकी कहानी और प्रेम और निशा का किरदार दोनों के बीच की केमिस्ट्री  फैंस को पसंद करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
माधुरी दीक्षित 'निशा' के रोल के लिए पसंद नहीं थीं
नई दिल्ली:

सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म हम आपके हैं कौन हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है.  आज तक फिल्म के गाने, इसकी कहानी और प्रेम और निशा का किरदार दोनों के बीच की केमिस्ट्री  फैंस को पसंद करते हैं.  हाल ही में निर्देशक सूरजआर. बड़जात्या ने इंडियन आइडल पर पुरानी यादें ताज़ा कीं और इस सदाबहार फिल्म के बारे में कई खुलासे किए.  उन्होंने बताया कि माधुरी दीक्षित 'निशा' के रोल के लिए पसंद नहीं थीं. उन्होंने पहले इस रोल के लिए करिश्मा कपूर पर विचार किया था.

प्रेम कैदी में करिश्मा के अभिनय को देखने के बाद बड़जात्या उनसे इतने प्रभावित हुए कि वे उन्हें 'हम आपके हैं कौन' में लेना चाहते थे. घर लौटते समय उन्होंने अपने पिता से इस बारे में बात की और कहा, "उनमें बहुत क्षमता है. हम अभी 'हम आपके हैं कौन' की स्क्रीप्ट लिख रहे हैं और हमें निशा की भूमिका के लिए किसी को कास्ट करने की ज़रूरत है." हालांकि, उनके पिता राजकुमार बड़जात्या इस बारे में निश्चित नहीं थे और उन्हें लगा कि करिश्मा इस भूमिका के लिए बहुत छोटी हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें मोहनीश बहल के बच्चों को ऑन-स्क्रीन देखना होगा, जो उनके लिए एक बड़ी जिम्मेदारी हो सकती है. वह काफी छोटी दिखती हैं. उन्होंने कहा, "चलो किसी ऐसे व्यक्ति को लेते हैं जो अपने कंधों पर यह भार उठा सके."

आखिरकार, निशा का रोल माधुरी दीक्षित की झोली में आ गई और यह फिल्म उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक बन गई.  सालों बाद, करिश्मा ने भी स्वीकार किया कि अगर वह सही उम्र की होतीं, तो वह हम आपके हैं कौन में निशा का रोल करना पसंद करतीं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supreme Court On Convicted MP/MLA: क्या दोषी सांसदों, विधायकों पर चुनाव लड़ने पर आजीवन प्रतिबंध हो?