माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी नहीं यह एक्ट्रेस थी 90s की फीमेल सुपरस्टार, 2 साल में दी थी 21 सुपरहिट फिल्में, 19 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

1990 के दशक की इस एक्ट्रेस ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कहर बरपाया कि हर डायरेक्टर की वह पहली पसंद बनती गईं. उन्होंने लोकप्रियता और हिट फिल्मों में श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित तक को पछाड़ दिया था. जानते हैं नाम.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यह एक्ट्रेस थी 90s की फीमेल सुपरस्टार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्हें उनके दमदार अभिनय के कारण सुपरस्टार कहा जाता था. इनमें से कई लंबे समय तक इंडस्ट्री का हिस्सा बनी रहीं, तो कईयों का करियर कुछ हिट फिल्मों तक सिमट कर रह गया. 1990 की ऐसी ही एक फीमेल सुपरस्टार हैं, जिन्होंने कई हिट फिल्में दी. हालांकि किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही तय कर रखा था. इंडस्ट्री में ऐसी खूबसूरत और प्रतिभावान अभिनेत्रियों हुईं, जिनका कम उम्र में और रहस्यमय परिस्थितियों में निधन हो गया. हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं, जिसने 1990 के दशक की शुरुआत में बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज किया था. वह 18 साल की उम्र में भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री बन गई थीं. हालांकि, जीवन ने एक अप्रत्याशित मोड़ लिया और 19 साल की उम्र में उनका अचानक निधन हो गया. हम बात कर रहे हैं दिव्या भारती की.

1990 के दशक की अभिनेत्रियों कि लिस्ट में दिव्या भारती का नाम आता है. 1988 में दिव्या मुंबई के एक स्कूल में नौवीं कक्षा में थीं, जब उन्हें नंदू तोलानी ने साइन किया था. हालांकि उनकी डेब्यू फिल्म कैंसल हो गई, जिसके बाद कीर्ति कुमार ने उन्हें एक फिल्म में रोल दिलाने में मदद की, लेकिन फिर उनकी जगह किसी और को ले लिया गया.

बाद में दिव्या भारती ने 1990 में 16 साल की उम्र में तेलुगु फिल्म बोब्बिली राजा से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. उन्होंने 1992 में फिल्म विश्वात्मा से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 1993 में उनकी दुखद मौत तक उनका करियर उड़ान भर रहा था. अपनी पहली फिल्म के बाद दिव्या हर निर्देशक की पहली पसंद बन गईं. स्क्रीन पर उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया. दिव्या ने गोविंदा के साथ शोला और शबनम में काम किया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही.

Advertisement

बता दें कि अपने अभिनय करियर के सिर्फ दो साल में दिव्या ने 21 फिल्मों में काम किया, जिनमें से 13 सुपरहिट और 8 हिट रहीं. अकेले 1992 में दिव्या ने 12 फिल्मों में काम किया और एक रिकॉर्ड बनाया. उनके निधन के बाद दिव्या के साथ बनाई जाने वाली 12 और फिल्में दूसरी अभिनेत्रियों को दे दी गईं, जिनमें श्रीदेवी और करिश्मा कपूर शामिल थीं. अपने पूरे करियर के दौरान दिव्या ने शाहरुख खान और सुनील शेट्टी अभिनेताओं के साथ भी काम किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक उस दौर में दिव्या एक फिल्म के लिए 50 लाख रुपये चार्ज करती थीं.

दिव्या भारती के लिए साल 1993 की शुरुआत अच्छी रही. हालांकि, उन्हें इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि आगे क्या होने वाला है. 1993 में, दिव्या क्षत्रिय में नजर आईं. अप्रैल 1993 में दिव्या की अपार्टमेंट के पांचवीं मंजिल की बालकनी से गिरने से मौत हो गई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | New York Mayor Zohran Mamdani ने Umar Khalid पर दिया बयान, छिड़ा संग्राम!