ना माधुरी दीक्षित ना ही विद्या बालन, इस एक्ट्रेस का हॉरर वीडियो देख डरे लोग, बोले- फ्यूचर की मंजुलिका

अभिनेत्री ने वीडियो में अली जफर और श्वेता पंडित का गाना "मधुबाला" भी जोड़ा. 42 वर्षीय अभिनेत्री ने पहले अपने प्रशंसकों को धनतेरस की शुभकामनाएं दी थीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
'भारतीय भूत' बन इस एक्ट्रेस ने सबको डराया, फैंस बोले मंजुलिका
नई दिल्ली:

अभिनेत्री निमरत कौर ने देसी हेलोवीन लुक में मजेदार वीडियो शेयर किया. सफेद साड़ी पहन  'भारतीय भूत' को नेटिजन्स ने काफी पसंद भी किया. निमरत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर की. क्लिप में साड़ी वाली भूत इधर-उधर भागती फिर अचानक थक कर सोती दिखीं. वीडियो शेयर करते हुए एयरलिफ्ट अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "ब्रेकिंग न्यूज, भारतीय भूत हेलोवीन से परेशान हैं और उन्हें त्यौहार के माहौल से बाहर रखा जा रहा है. चाहे वह बालों वाली चुड़ैल हो या गंजी, वे बस 'पार्टी घोस्ट लिस्ट' में शामिल होना चाहते हैं. इसे उन्‍होंने हैप्पी हेलोवीन, भूत चतुर्दशी, सेंसिटिव भूत जैसे हैशटैग दिए.

निमरत कौर द्वारा वीडियो शेयर करने के तुरंत बाद, प्रशंसकों ने मजेदार टिप्पणियों के साथ कमेंट सेक्शन को भर दिया. एक यूजर ने लिखा, "फ्यूचर की मंजुलिका," जबकि दूसरे ने कहा, "ठेठ भारतीय भूत आपबीती." अभिनेत्री ने वीडियो में अली जफर और श्वेता पंडित का गाना "मधुबाला" भी जोड़ा. 42 वर्षीय अभिनेत्री ने पहले अपने प्रशंसकों को धनतेरस की शुभकामनाएं दी थीं. अपने पोस्ट में, उन्होंने जानवरों का ध्यान रखने की खास अपील करते हुए पटाखा-मुक्त दिवाली मनाने के महत्व पर जोर दिया.

Advertisement

उन्‍होंने पोस्‍ट में लिखा, ''कृपया दिवाली के पटाखे न जलाएं. हमारी ओर से आप सभी को, हैप्पी धनतेरस. कुत्ते और बिल्लियां मनुष्यों की तुलना में 3 और 4 गुना ज्यादा सुन सकते हैं. मजेदार तथ्य ये भी है कि इस फोटोशूट के दौरान किसी भी इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. निमरत कौर अपने 'दसवीं' के सह-अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ डेटिंग की अफवाहों के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं. उन्होंने हाल ही में इन लिंक-अप अफवाहों पर कहा कि गपशप को रोकना असंभव है.

Advertisement

कौर ने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था. वह पिछली 2023 की मिस्ट्री थ्रिलर "सजनी शिंदे का वायरल वीडियो" में नजर आई थी, जहां उन्होंने इंस्पेक्टर बेला बरोट का किरदार निभाया था. मिखिल मुसले द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राधिका मदान, भाग्यश्री और सुबोध भावे ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines March 5: Trump Tariff | Himani Narwal Murder Case | Delhi CM Rekha Gupta | IND vs AUS