प्यार नहीं थी वजह! अमिताभ बच्चन ने इसलिए की थी जया से शादी, अगर नहीं होती ये चीज तो आज नहीं होते पति-पत्नी

अमिताभ और जया की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित जोड़ियों में से एक है. 5 दशक से अधिक का साथ और अटूट बंधन, इस रिश्ते ने हर मुश्किल पड़ाव को पार किया लेकिन साथ रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस खास वजह से अमिताभ बच्चन ने की थी जया से शादी
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित जोड़ियों में से एक है. 5 दशक से अधिक का साथ और अटूट बंधन, इस रिश्ते ने हर मुश्किल पड़ाव को पार किया लेकिन साथ रहे. कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बताया कि जया से शादी करने के पीछे की अहम वजह क्या थी. अमिताभ एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि वो जया के बालों से बेहद इंप्रेस थे. जया के काले, लंबे और खूबसूरत बालों ने उन पर जादू कर दिया था, जिसने दोनों की शादी में अहम भूमिका निभाई थी.

ऐसे हुई मुलाकात

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की पहली मुलाकात 1971 में ऋषिकेश मुखर्जी की गुड्डी के सेट पर हुई थी. जहां जया पहले से ही एक स्थापित अभिनेत्री थीं, वहीं अमिताभ इंडस्ट्री में अपनी जगह बना रहे थे. सिनेमा के लिए उनके साझा जुनून ने एक गहरे और स्थायी संबंध की नींव रखी.

1973 में ज़ंजीर की सफलता के बाद, अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन के साथ लंदन की यात्रा की योजना बनाई. हालांकि, उनके माता-पिता ने जोर दिया कि वे साथ यात्रा करने से पहले शादी कर लें. इसके बाद दोनों ने 3 जून, 1973 को एक निजी समारोह में शादी कर ली और उसी शाम लंदन के लिए रवाना हो गए.

1970 के दशक और उसके बाद, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने कई बेहतरीन और सुपरहिट फिल्में दीं, जिनमें अभिमान, चुपके चुपके, शोले और सिलसिला शामिल हैं. उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने उनके वास्तविक जीवन के बंधन को पर्दे पर दिखाया, दर्शकों को खींचा और बॉलीवुड के प्रतिष्ठित जोड़ों में से एक के रूप में उनकी स्थिति को मजबूत किया.

शादी को हुए 52 साल

आज, जब उनकी शादी को 52 साल हो गए हैं, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने हमेशा प्यार और आपसी सम्मान की मिसाल कायम की है. प्यार और अटूट समर्थन से भरा उनका सफ़र एक ऐसी साझेदारी का प्रमाण है जो समय की कसौटी पर खूबसूरती से खरा उतरा है.

Featured Video Of The Day
Pakistan Vs Afghanistan: खूनी जंग! कौन किसे मार रहा? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article