'राजा हिंदुस्तानी' के लिए करिश्मा कपूर नहीं थीं डायरेक्टर की पहली पसंद, इस एक्ट्रेस को ऑफर हुआ था रोल

Raja Hindustani: 1996 में आई फिल्म राजा हिंदुस्तानी तो आपको याद होगी, जिसमें करिश्मा कपूर और आमिर खान ने बेहतरीन एक्टिंग कर इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि करिश्मा से पहले इस फिल्म के लिए किसी और एक्ट्रेस को अप्रोच किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Raja Hindustani: राजा हिंदुस्तानी के लिए पहली पसंद नहीं थीं करिश्मा कपूर
नई दिल्ली:

एक टैक्सी ड्राइवर और अमीर लड़की की लव स्टोरी को 1996 में आई फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' में बखूबी दिखाया गया था. इस फिल्म को धर्मेश दर्शन ने डायरेक्ट किया था, जिसमें आमिर खान और करिश्मा कपूर बतौर लीड नजर आए और इस फिल्म में चार चांद लगा दिए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि डायरेक्टर धर्मेश दर्शन के लिए पहली पसंद करिश्मा कपूर नहीं बल्कि कोई और एक्ट्रेस थीं. तो चलिए आपको बताते हैं कि वो कौन सी एक्ट्रेस थीं जिनके ना कहने के बाद ये रोल करिश्मा की झोली में जा गिरा और वो बन गईं सुपरस्टार.

राजा हिंदुस्तानी के लिए धर्मेश दर्शन की पहली पसंद थीं ये एक्ट्रेस 

सोशल मीडिया पर राजा हिंदुस्तानी के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन का एक थ्रोबैक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी फिल्म राजा हिंदुस्तानी की स्टार कास्ट को लेकर बात कर रहे हैं और बता रहे हैं कि पहली नजर में ही उन्हें ऐश्वर्या राय इतनी पसंद आई थीं कि राजा हिंदुस्तानी के लिए उन्हें अप्रोच किया था. मिस वर्ल्ड में हिस्सा लेने के कारण उनके पास डेट्स की कमी थी, जिसके चलते उन्होंने इस फिल्म को ना कर दिया और फिर बाद में ये फिल्म करिश्मा कपूर को ऑफर की गई.

Advertisement

मिस वर्ल्ड बनने से पहले ऑफर हुई थी 4 फिल्में

बता दें कि विश्व सुंदरी रहीं ऐश्वर्या राय ने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद उनके पास फिल्मों की लंबी कतार लग गई थी. हालांकि, उन्होंने तमिल फिल्म इरुवर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, इसके बाद इसी साल उनकी बॉलीवुड फिल्म और प्यार हो गया रिलीज हुई थी. जिसमें उनकी खूबसूरती और एक्टिंग ने चार चांद लगा दिए थे, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि ऐश्वर्या राय ने नौवीं क्लास से ही ऐड फिल्म करना शुरू कर दिया था, जब वो एक पेंसिल के एडवर्टाइजमेंट में नजर आई थीं. 

Advertisement

हां किया होता तो 'राजा हिंदुस्तानी' होती पहली फिल्म 

वॉग मैगजीन को दिए के इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या राय ने बताया था कि मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने से पहले ही उनके पास चार फिल्मों का ऑफर था, लेकिन उन्होंने उस समय फिल्म इंडस्ट्री को मना करते हुए पहले मिस इंडिया पेजेंट में भाग लेने का फैसला किया. ऐश्वर्या ने बताया था कि अगर मैं मिस इंडिया में भाग नहीं लेती तो राजा हिंदुस्तानी मेरी पहली फिल्म होती.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी