जब वी मेट के लिए करीना नहीं ये चुलबुली एक्ट्रेस थी मेकर्स की पहली पसंद, फैंस बोले- ये गीत तो मचा देती हंगामा

जब वी मेट एक यादगार फिल्म बन गई है, जो कभी नहीं भुलाई जा सकती, लेकिन क्या आपको मालूम है इस फिल्म में करीना नहीं बल्कि यह एक्ट्रेस गीत का रोल प्ले करने वाली थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करीना कपूर नहीं ये एक्ट्रेस थी जब वी मेट के लिए पहली पसंद
नई दिल्ली:

शाहिद कपूर और करीना कपूर खान स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'जब वी मेट' एक सुपरहिट और शानदार फिल्म है. साल 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म में शाहिद और करीना की जोड़ी ने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया था. करीना का चुलबुला अंदाज और शाहिद के साइलेंट रोल ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा था. आदित्य और गीत की यह जोड़ी आज भी सिनेमा में याद की जाती है. फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली थे और इस फिल्म के लिए उन्हें दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स की भी खूब तालियां मिली थीं. जब वी मेट एक यादगार फिल्म बन गई है, जो कभी नहीं भुलाई जा सकती, लेकिन क्या आपको मालूम है इस फिल्म में करीना नहीं बल्कि यह एक्ट्रेस गीत का रोल प्ले करने वाली थी.

किस एक्ट्रेस को ऑफर हुई थी फिल्म?

गीत के किरदार में करीना कपूर खान ने अपनी तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ी, बल्कि गीत के रोल ने ही फिल्म में सबसे ज्यादा जान डाली है. मगर आपको बता दें, गीत के रोल के लिए पहले करीना को नहीं बल्कि प्रीति जिंटा को चुना गया था. इम्तियाज अली के लिए प्रीति ही पहली च्वाइस थीं. प्रीति ने इस रोल में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई और यह रोल करीना के पास चला गया. अगर आपने फिल्म देखी होगी तो आपको करीना के गीत वाले किरदार में जरा भी कमी नजर नहीं आएगी.

एक्ट्रेस ने इन फिल्मों को भी ठुकराया?

सिर्फ जब वी मेट ही नहीं प्रीति अभिषेक चौबे की फिल्म इश्किया भी ठुकरा चुकी हैं, जिसके बाद यह रोल विद्या बालन को मिला. प्रीति ने कहा था कि वह इरफान खान के साथ काम नहीं करना चाहती हैं. सलमान खान की फिल्म मैरीगोल्ड में हॉलीवुड एक्ट्रेस अली लार्टर लीड एक्ट्रेस थीं, लेकिन यह रोल भी पहले प्रीति जिंटा को ऑफर हुआ था. खैर प्रीति जिंटा आज फिल्मों में कम नजर आती हैं, लेकिन क्रिकेट के मैदान में उनकी आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब खूब धमाका कर रही है.

Featured Video Of The Day
RJD का आरोप- वोटिंग धीमी कराने के लिए काटी बिजली, Elections Commission ने दिया जवाब | Bihar Polling
Topics mentioned in this article