ना हीरो ना हीरोइन और ना ही विलेन, इस फिल्म के स्टंटमैन ने बना डाला हैरतअंगेज वर्ल्ड रिकॉर्ड, वीडियो देख थम जाएंगी सांसें

एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी. सेट पर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. यह रिकॉर्ड फिल्म के हीरो, हीरोइन या विलेन ने नहीं बल्कि स्टंटमैन ने बनाया. जानें क्या है यह रिकॉर्ड और कौन सी है ये फिल्म.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
स्टंटमैन के इस वीडियो ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

यूनिवर्सल पिक्चर्स की नई फिल्म 'द फॉल गाइ' हाल ही में ऑस्कर पुरस्कारों में नजर आई थी. लेकिन अब फिल्म से जुड़े एक शख्स ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसने विश्व कीर्तिमान बनाकर रख दिया है. जी हां, यह वर्ल्ड रिकॉर्ड फिल्म के हीरो, हीरोइन या विलेन के नाम दर्ज नहीं है. बल्कि फिल्म के स्टंट ड्राइवर के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. स्टंट ड्राइवर लोगन होलाडे के नाम कार में सबसे ज्यादा कैनन रोल्स करने का गिनेज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के समुद्र तटों पर फिल्म के 2022 के प्रोडक्शन के दौरान आश्चर्यजनक रूप से साढ़े आठ रोल लिए थे. द फॉल गाइ में किए इस स्टंट को करने के बाद होलाडे ने स्टंटमैन एडम किर्ले के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. जिन्होंने 2006 के कैसीनो रोयाल के फिल्मांकन के दौरान सात कैनन रोल किए थे.

द फॉल गाइ 1980 के इसी नाम की हिट टीवी सीरीज से प्रेरित है, जिसका निर्देशन फिल्म निर्माता और पूर्व स्टंट कलाकार डेविड लीच ने किया है. उनकी कंपनी 87नॉर्थ प्रोडक्शंस बुलेट ट्रेन, डेडपूल 2 और एटॉमिक जैसी फिल्में बना चुकी हैं और इन्हें खूब पसंद भी किया गया. द फॉल  गाइ की बात करें तो इसमें रयान गोस्लिंग एक स्टंटमैन के रोल में हैं जबकि एमिली ब्लंट फिल्म डायरेक्टर के रोल में है. ये फिल्म स्टंट समुदाय के गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि देती है.

द फॉल गाइ के कैनन रोल का वीडियो

फिल्म के डायरेक्टर डेविड लीच बताते हैं, 'द फॉल गाइ के साथ, मैं एक स्टंट कलाकार के रूप में अपनी जड़ों का सम्मान कर रहा हूं. हम उन तकनीकों को शामिल करके ऐसा कुछ करना चाहते थे जो स्टंट समुदाय की भावना के अनुरूप हो, जो कुछ हद तक खोई हुई कला बन गई है. कैनन रोल एक क्लासिक स्टंट है और इस फिल्म के लिए यह जरूरी था. हम एक ऐसी फिल्म बना रहे थे जो स्टंट कलाकारों के काम का सम्मान करती है, हम सिर्फ कैनन रोल हासिल करने के लिए नहीं निकले थे; हम रिकॉर्ड तोड़ने देने के लिए निकले हैं. लोगन ने इसे शानदार तरीके से अंजाम दिया और रिकॉर्ड बना दिया.'

Advertisement

लोगन होलाडे के नाम शाजम, फास्ट एंड फ्यूरियस: हॉब्स एंड शॉ जैसी फिल्में दर्ज हैं. द फॉल गाइ की शूटिंग के दौरान लोगन होलाडे ने 200 से अधिक फुट की आश्चर्यजनक रैंप जंप भी की थी. लोगन होलाडे कहते हैं, 'मेरे पिता एक स्टंटमैन थे, इसलिए फिल्म सेट और स्टंट की दुनिया का प्रभाव हमेशा रहता था. जब मुझे द फॉल गाइ के बारे में पता चला, तो मुझे पता था कि मुझे इसका हिस्सा बनना होगा. जहां तक कैनन रोल्स की बात है, दो ट्रायल रन और एक रियल टेक के बाद, हमारे पास एक कार और एक शॉट बचा था. और साढ़े आठ रोल मारने के बाद मुझे बहुत अच्छा अहसास हुआ कि मैंने रिकॉर्ड तोड़ दिया है क्योंकि ऐसा महसूस हो रहा था कि घूमना कभी रुकने वाला नहीं था.' द फॉल गाइ 3 मई को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई