हेमा, मीना नहीं इस एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे धर्मेंद्र, 40 बार देखी थी उनकी एक ही फिल्म, कभी देव आनंद से होने वाली थी शादी

धर्मेंद्र को चाहने वालों की कमी नहीं थी, लेकिन एक वक्त था, जब धर्मेंद्र का दिल उस हसीना के लिए धड़कता था, जो कभी देव आनंद संग चर्चा में रहती थी. धर्मेंद्र इस हसीना के प्यार में इतने खो गए थे कि उनकी फिल्में बार-बार देखा करते थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस हसीना के लिए धड़कता था धर्मेंद्र का दिल
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र अपने जमाने में बहुत हैंडसम एक्टर रहे हैं. कई अभिनेत्रियां धर्मेंद्र को मन ही मन पसंद करती थी. हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पर शादीशुदा धर्मेंद्र का दिल भले ही फिसल गया था, लेकिन हेमा मालिनी भी एक्टर के प्यार में पूरी तरह दिवानी हो गई थीं. धर्मेंद्र को चाहने वालों की कमी नहीं थी, लेकिन एक वक्त था, जब धर्मेंद्र का दिल उस हसीना के लिए धड़कता था, जो कभी देव आनंद संग चर्चा में रहती थी. धर्मेंद्र इस हसीना के प्यार में इतने खो गए थे कि उनकी फिल्में बार-बार देखा करते थे. यहां तक कि इस खूबसूरत एक्ट्रेस की एक फिल्म को एक्टर ने 40 बार देखा था. इस बात का खुलासा खुद धर्मेंद्र ने किया था.

किस हसीना के लिए धड़कता था 'ही-मैन' का दिल

धर्मेंद्र ने दमदार पर्सनालिटी और गुड लुकिंग फेस के साथ 60 के दशक में इंडियन सिनेमा में दस्तक दी थी. यही कारण था कि उन पर आम लड़कियों के साथ-साथ एक्ट्रेस भी जान छिड़कती थीं. धर्मेंद्र एक टीचर के बेटे हैं, लेकिन एक्टर को फिल्मों में आने का शौक था. उन्हें फिल्में देखना अच्छा लगता था और उनकी नजर सुरैया पर पड़ी, जो अपनी खूबसूरती से देव साहब को भी दीवाना बना चुकी थीं. धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि सुरैया की खूबसूरती ने उन्हें इस कदर दीवाना बना दिया था कि उन्होंने एक्ट्रेस की फिल्म दिल्लगी 40 बार देखी थी. धर्मेंद्र इस फिल्म को देखने के लिए मीलों दूर शहर में जाया करते थे.

सुरैया के बारे में

सुरैया की डेब्यू फिल्म मैडम फैशन (1936) थी. सुरैया को मिर्जा गालिब, अनमोल घड़ी, दास्तां, दिल्लगी, दर्द और बड़ी बहन जैसी फिल्मों में देखा गया था. सुरैया का पूरा नाम सुरैया जमाल शेख था. देव साहब भी सुरैया को देख उन पर फिदा हो गए थे. सुरैया और देव आनंद के अफेयर के खूब चर्चे थे, लेकिन दोनों की शादी नहीं हो सकी. सुरैया ताउम्र कुंवारी रही थीं. 31 जनवरी 2004 में 74 साल की उम्र में एक्ट्रेस का निधन हो गया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top 100 Headline: Air India Plane Crash | Ahmedabad | Eknath Shinde | Shiv Sena | Sanjay Gaikwad
Topics mentioned in this article