डिंपल कपाड़िया से नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस से प्यार करते थे राजेश खन्ना, सात साल बाद इस वजह से टूट गया रिश्ता

राजेश खन्ना ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी. राजेश खन्ना ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. राजेश खन्ना का नाम भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से जुड़ा, लेकिन शादी उन्होंने डिंपल कपाड़िया से की.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
डिंपल कपाड़िया नहीं ये एक्ट्रेस थीं राजेश खन्ना का पहला प्यार
नई दिल्ली:

राजेश खन्ना ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी. राजेश खन्ना ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. राजेश खन्ना का नाम भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से जुड़ा, लेकिन शादी उन्होंने डिंपल कपाड़िया से की. अपने रिलेशनशिप के चलते राजेश खन्ना खूब चर्चा में रहा करते थे. एक समय में राजेश खन्ना का नाम एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू से भी जुड़ा था. दोनों के अफेयर और फिर ब्रेकअप की खबर ने हंगामा मचा दिया था. 1980 के दशक में अंजू महेंद्रू और राजेश खन्ना लव बर्ड हुआ करते थे. 

राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर,1942 को अमृतसर में जतिन खन्ना के रूप में हुआ था. 24 साल की उम्र में राजेश खन्ना ने 'आखिरी खत' से फिल्मों में डेब्यू किया था. यह फिल्म साल 1966 में आई थी. इस फिल्म के बाद राजेश खन्ना के पास फिल्मों की लाइन लग गई. फ्लॉप और कुछ हिट फिल्मों के बाद साल 1971 में एक्टर की 'हाथी मेरे साथी' आई, जिसने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया. यह उस दौर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों से में एक बन गई थी. 

Advertisement

कहते हैं कि अंजू महेंद्रू राजेश खन्ना से बहुत प्यार करती थीं और दोनों 7 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे. हालांकि बाद में अंजू का नाम एक क्रिकेटर के साथ जुड़ा, जिसके बाद राजेश खन्ना का उनसे शादी करने का मन बदल गया. अंजू ने एक इंटरव्यू में बताया था कि राजेश खन्ना के अलग और लगातार बदलते विचारों ने उनके रिश्ते में बहुत खटास पैदा कर दी थी.

Advertisement

ये भी देखें: अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने आंध्र प्रदेश के तिरुमाला बालाजी मंदिर में की पूजा-अर्चना

Featured Video Of The Day
S Jaishankar On POK: जयशंकर के POK वाले बयान से Pakistan में सनसनी | Khabron Ki Khabar | NDTV India