दिलीप कुमार से पहले इस शादीशुदा एक्टर को दिल दे बैठी थीं सायरा बानो, पकड़ ली थी शादी करने की जिद, फिर एक दिन...

सायरा बानो की दिलीप कुमार संग इस शानदार लव स्टोरी से पहले भी एक स्टोरी थी. दिलीप कुमार से पहले सायरा बानो एक शादीशुदा एक्टर के प्यार में इस कदर पागल हो गई थी कि उनसे शादी करने की जिद पकड़ ली.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिलीप कुमार से पहले इस एक्टर को दिल दे बैठी थीं सायरा बानो
नई दिल्ली:

सायरा बानो की दिलीप कुमार संग इस शानदार लव स्टोरी से पहले भी एक स्टोरी थी. दिलीप कुमार से पहले सायरा बानो एक शादीशुदा एक्टर के प्यार में इस कदर पागल हो गई थी कि उनसे शादी करने की जिद पकड़ ली. मां ने समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह मां की एक बात सुनने को तैयार नहीं थी. इसके बाद मां ने एक ऐसा तरीका अपनाया की सायरा बानो ने अपनी जिद छोड़ दी और उनकी लाइफ में दिलीप कुमार की एंट्री हुई.

सायरा बानो इस एक्टर को दे बैठीं थी दिल

आपको शायद ही पता होगा कि दिलीप कुमार से पहले शायरा बानो एक्टर राजेंद्र कुमार के प्यार में गिरफ्तार हो गई थी. एक्ट्रेस ने फिल्म बेला में राजेंद्र कुमार के साथ काम किया था. इसके बाद भी सायरा ने राजेंद्र के साथ कई और फिल्मों में काम किया. फिल्मों में साथ काम करते हुए दोनों के बीच की दोस्ती गहरी होती गई और एक समय ऐसा आया जब एक्ट्रेस के सिर पर राजेंद्र के प्यार का भूत सवार हो गया. राजेंद्र के शादीशुदा होने की बात जानते हुए भी सायरा बानो उनके प्यार में डूबी रहीं.

मां ने अपनाया यह तरीका

उसी समय सायरा का बर्थडे आया और उन्होंने अपनी बर्थ डे पार्टी में राजेंद्र कुमार को बुलाने की जिद पकड़ ली. मां ने समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह कुछ भी सुनने-समझने को तैयार नहीं हुई. तब मां ने उन्हें समझाने के लिए दिलीप कुमार को अपने घर बुलाया. दिलीप कुमार ने सायरा से बात की और समझाया कि अगर वह राजेंद्र से शादी करती हैं तो लोग पूरी जिंदगी उन्हें ताना मारेंगे. एक्ट्रेस को दिलीप कुमार की बात समझ भी आई और उन्होंने अपनी जिद्द छोड़ दी.

Advertisement

दिलीप कुमार से रचाई शादी 

इसके बाद सायरा बानो की बात दिलीप कुमार से होने लगी. बात करते हुए दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. इसके बाद सायरा बानो ने दिलीप साहब को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. दोनों के उम्र में 20 साल से ज्यादा फासला था, लेकिन दोनों ने शादी की और दिलीप कुमार के देहांत तक सायरा बानो ने उनके साथ शादी के रिश्ते को बखूबी निभाया. दोनों की जोड़ी का नाम बॉलीवुड की एवरग्रीन जोड़ियों में शुमार है.

Advertisement

    

Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad ने NDTV से कहा- प्राइवेट सेक्टर में भी मिले आरक्षण
Topics mentioned in this article