अनिल कपूर नहीं ये सुपरस्टार थे मिस्टर इंडिया के लिए पहली पसंद, जिनकी आवाज से मिला फिल्म का आइडिया, मेकर्स ने कंफर्म किया था हीरो

1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया के लिए मेकर्स की ओरिजनल पसंद अनिल कपूर नहीं बल्कि 70 के दशक का ये सुपरस्टार है, जिसकी आवाज से मिला था फिल्म का आइडिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मिस्टर इंडिया के लिए ओरिजनल पसंद थे अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली:

1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया एक साइंस फिक्शन सुपरहीरो एक्शन फिल्म है, जो कि अनिल कपूर के करियर का टर्निंग प्वॉइंट मानी जाती है. फिल्म को शेखर कपूर ने डायरेक्ट किया था. जबकि श्रीदेवी और अमरीश पुरी लीड रोल में नजर आए थे. यह साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी. लेकिन कहा जाता है कि अनिल कपूर इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे. जबकि मेकर्स ने अमिताभ बच्चन को सोचकर स्टोरी लिखी थी. इसका खुलासा मिड डे से बातचीत में लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने किया और बताया कि अमिताभ बच्चन ओरिजनल च्वॉइस थे मिस्टर इंडिया का रोल प्ले करने के लिए, जिसका स्क्रीनप्ले सलीम जावेद ने लिखा था. 

जावेद अख्तर ने बताया कि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर प्रमोद चक्रवर्ती ने बिग को लीड में रखते हुए फिल्म पर काम शुरू कर दिया था. जबकि सुपरस्टार मुहुर्त शॉट पर नहीं पहुंच पाए थे. तो उनकी आवाज को कैसेट पर चलाया गया था, जिससे उन्हें एक अदृश्य आदमी की स्टोरी क्रिएट करने का आइडिया आया. उन्होंने कहा, "इससे मुझे लगा. अगर यह आवाज इतनी लोकप्रिय और सफल है, तो हम उसके साथ अदृश्य आदमी क्यों नहीं बना सकते? और उसे मुझे डेट्स देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ज़्यादातर समय, वह अपनी आवाज़ खुद ही डब करेगा. जब हम (सलीम और जावेद) अलग हुए, तो सब कुछ बदल गया."

सलीम खान से अलग होने के बाद जावेद अख्तर के पास स्क्रिप्ट रह गई, जिसे प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने अनिल कपूर और श्रीदेवी के साथ बनाने के लिए खरीद लिया. वहीं अख्तर ने खुलासा किया कि ऐसी अटकलें थीं कि अमिताभ ही उनके अलगाव का कारण थे, जिस पर उन्होंने विराम लगाया और कहा लेखक ने सुपरस्टार के साथ दस साल तक काम नहीं करने का फैसला किया. उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने अगली बार 1989 में फिल्म मैं आज़ाद हूं में साथ काम किया.

Advertisement

गौरतलब है कि मिस्टर इंडिया अरुण वर्मा की कहानी है, जो एक संगीतकार और अच्छा इंसान है, जिसे अदृश्य होने की शक्ति मिलती है. वह इस क्षमता का उपयोग अपने क्रूर दुश्मन, मोगैम्बो, एक अंतरराष्ट्रीय अपराधी और तस्कर से लड़ने के लिए करता है. यह फिल्म एक कल्ट क्लासिक बन गई. 2011 में, निर्माता बोनी कपूर ने 3डी सीक्वल, मिस्टर इंडिया 2 की घोषणा की. लेकिन बाद में, यह बताया गया कि परियोजना को रोक दिया गया था, जिस पर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indian Army PC: 'पाकिस्तान के विमान हमारी सीमा में नहीं घुस पाए' | India Pakistan Tension