आलिया, दीपिका, कैटरीना नहीं...इस एक्ट्रेस से रणबीर कपूर को हुआ था सच्चा प्यार? नेशनल टेलीविजन पर हो गए थे रिजेक्ट

रणबीर कपूर का नाम आलिया से शादी करने से पहले कई एक्ट्रेस के साथ जोड़ा गया, लेकिन आपको बता दें कि रणबीर कपूर को एक एक्ट्रेस बहुत पसंद थीं, जिसके साथ वे फिल्म भी कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रणबीर कपूर को पसंद थीं अनुष्का शर्मा?
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा को करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल (2016) में पहली बार साथ में देखा गया था. इस फिल्म के बाद यह जोड़ी फिर कभी नहीं दिखी. अनुष्का शादी के बाद से ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर पूरी तरह से एक्टिव हैं. रणबीर कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अनुष्का फ्रेंड जोनिंग में चैंपियन हैं. वहीं, अनुष्का लड़कों की इस बात से हमेशा हैरान रहीं वो लड़कियों की दोस्ती को प्यार समझ लेते हैं. इस पर रणबीर कपूर ने अनुष्का शर्मा को लेकर बड़ा खुलासा किया था.  

रणबीर कपूर का खुलासा

गौरतलब है कि साल 2016 में फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की प्रमोशन के दौरान रणबीर और अनुष्का खूब चर्चा में थे. एक इंटरव्यू में दोनों ने अपने रिश्ते पर खुलकर बात की थी. रणबीर ने यहां खुलासा किया था कि अनुष्का शर्मा फ्रेंड जोनिंग में चैंपियन हैं. रणबीर की मानें तो अनुष्का का एक दोस्त एक्ट्रेस से प्यार कर बैठा था, लेकिन अनुष्का ने उसे फ्रेंड जोन में ही रखा. वहीं रणबीर के इस खुलासे से अनुष्का हैरान हुईं और कहा कि वह एक आर्मी फैमिली से हैं, इसलिए उनके ज्यादातर फ्रेंड मेल रहे हैं. रणबीर कपूर के इस खुलासे के बाद लोग कयास लगाने लगे थे कि शायद रणबीर कपूर अपनी ही बात कर रहे थे.


अनुष्का शर्मा के जवाब

वहीं, अनुष्का ने इस बात पर भी बड़ी बात कही कि लड़के लड़कियों के हंसकर बात करने को प्यार समझ लेते हैं. अनुष्का ने कहा कि यह बात उनकी समझ से बाहर है. वहीं रणबीर ने कहा, 'मैं जानता हूं, दोस्ती, दोस्ती में उसे इससे प्यार हुआ और उसने बोला, नहीं, ऐसा कुछ नहीं है, मैं दोस्त हूं'. रणबीर ने कहा कि अनुष्का फ्रेंड जोनिंग में उस्ताद है. रणबीर कपूर ने यह भी कहा कि 'उसका सरनेम भी कपूर है'. अनुष्का ने इसके जवाब में कहा, 'मैं आर्मी बैकग्राउंड से हूं, और ना सिर्फ लड़कियां बल्कि लड़के भी मेरे दोस्त थे, हम साथ खेलते थे'. रणबीर ने कहा, 'हां ये लोग बंदूकों से खेलते थे, स्कूल बस छोड़ टैंक से स्कूल जाते थे, दिवाली पर बिजली बम नहीं ग्रेनेड फोड़ते थे'. रणबीर की इन बातों से अनुष्का की हंसी छूट पड़ी.

Featured Video Of The Day
Premanand Maharaj Vs Rambhadracharya: प्रेमानंद पर क्या कह गए रामभद्राचार्य? | Kachehri