सिकंदर को लेकर सलमान खान ने सेट किया इतने करोड़ का टारगेट, ना ये 500 करोड़, ना ही 1000 करोड़- फिर कितना?

शाहरुख की जवान ने 1100 करोड़, पठान ने 1000 करोड़, रणबीर की एनिमल ने 900 करोड़, राजकुमार राव की स्त्री 2 ने 800 करोड़, विक्की की छावा ने 700 करोड़ और सनी की गदर 2 ने 600 करोड़ रुपये कमाए. सिकंदर के लिए सलमान खान ने सेट की कितनी रेंज.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान खान ने सिकंदर के लिए दिया कितना टारगेट
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की जवान ने 1100 करोड़, पठान ने 1000 करोड़, रणबीर कपूर की एनिमल ने 900 करोड़, राजकुमार राव की स्त्री 2 ने 800 करोड़, विक्की कौशल की छावा ने 700 करोड़ और सनी देओल की गदर 2 ने 600 करोड़ रुपये कमाए. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाकर रख दिया था. ऐसा ही कुछ भाईजान सलमान खान की सिकंदर से भी उम्मीदें की जा रही हैं. फिर भाईजान ईद पर आएं तो उनसे बड़े करिश्मे की तो उम्मीद रहती ही है. लेकिन भाईजान ने सिकंदर के ट्रेलर रिलीज के मौके पर कुछ ऐसा कह दिया है कि फैन्स के साथ ही रिकॉर्ड की तरफ निगाहें टिकाए लोगों को भी जोर का झटका लगा है. भाईजान ने जो इवेंट में कहा, उसने दिखा दिया है कि भाईजान ने अब गेंद अपने फैन्स के पाले में डाल दी है. फिर भाईजान ने जो आंकड़ा दिया है वो ना तो 500 करोड़ रुपये हैं और ना ही 1000 करोड़ रुपये. कितना है?

रविवार को मुंबई में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान सलमान ने दावा किया कि उनकी यह एक्शन थ्रिलर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करेगी, चाहे फिल्म की क्वालिटी कैसी भी हो. सलमान ने अपने फैंस के प्यार को इसका श्रेय देते हुए कहा, 'ईद हो, दिवाली हो, न्यू ईयर हो, फेस्टिव हो या नॉन-फेस्टिव, यह लोगों का प्यार है. पिक्चर अच्छी हो या बुरी हो, वो 100 करोड़ तो पार करा ही देते हैं.' हालांकि, उन्होंने तुरंत खुद को सुधारते हुए कहा, '100 करोड़ तो बहुत पहले की बात हो गई, अब यह फिल्म 200 करोड़ से ज्यादा कमाएगी.'

Advertisement

सलमान खान का 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा बेशक पिछले कुछ समय में आई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सामने बहुत कम है. लेकिन उनका ये आत्मविश्वास उनके हालिया बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को देखते हुए ही है. उनकी पिछली फिल्म ‘टाइगर 3' ने बॉक्स ऑफिस 284 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन ‘किसी का भाई किसी की जान' 184 करोड़ की कमाई की थी. इस तरह भाईजान ने फैन्स को जिम्मेदारी दे दी है कि फिल्म कैसी भी हो, आपको 200 करोड़ रुपये लेकर ही आने होंगे. वैसे भी सलमान खान को फिल्म प्रमोशन के लिए ज्यादा एफर्ट्स करते नहीं देखा जाता है और वह अपनी फिल्म की टिकट की कीमतें भी नहीं बढ़ने देते. अब देखना यह है कि ये सिकंदर बॉक्स ऑफिस का सिकंदर बन पाता है या 200 करोड़ की जंग में उलझ कर रह जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal News: नक्सली साजिश नाकाम, 5 KG IED का LIVE धमाका | News Headquarter
Topics mentioned in this article