नोरा फतेही आए दिनों अपने एक अनोखे अंदाज से फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ही लेती हैं. कभी उनके डांस वीडियो तो कभी उनका देसी अंदाज उन्हें सुर्खियों में ला ही देता है. वहीं डांस मेरी रानी से वाहवाही लूटने वाली नोरा फतेही ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उनका अंदाज देखने लायक है. वनपीस में नोरा के फोटो पर फैंस के कमेंट्स की लाइन देखी जा सकती है.
दिल जीत लेगी नोरा की ये तस्वीर
नोरा फतेही ने हाल ही में अपने ऑफिशिल इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस ड्रेस में वे काफी खूबसूरत दिख रही हैं. रेड वाइन कलर के इस ड्रेस में फोटो शेयर कर वे लिखती हैं. 'मैं किसी भी ऑफिस में काम नहीं करती, लेकिन वे मेरी नकल करते हैं और ये सच भी है.' नोरा की ये बात तो सौ प्रतिशत सच है कि नोरा के स्टाइल को तो हर कोई फॉलो करना चाहता है.
>
सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं नोरा के गाने
बीते दिनो नोरा के डांस नंबर ने चारों तरफ धूम मचा दी थी पहले 'कुसु कुसु' गाने से उन्होंने वाहवाही लूटी थी. उसके बाद गुरू रंधावा के साथ उनका गाना 'डांस मेरी रानी' ने इंटरनेट पर धमाल ही मचा दिया. फैंस ही क्या सेलेब्स भी नोरा के इस अंदाज की तारीफ करते थकते नहीं हैं.