हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस नोरा फतेही का वीडियो सामने आया, जिसे देखने के बाद फैंस को उनकी चिंता होने लगी है. दरअसल, पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में नोरा फतेही को मुंबई एयरपोर्ट पर रोते हुए एंट्री करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान उन्होंने काला आउटफिट पहना हुआ है और काला चश्मा लगाया हुआ है. वहीं आगे एक फैन जब एक्ट्रेस के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है तो उनके बॉडीगार्ड रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आते ही फैंस ने भी रिएक्शन देना शुरु कर दिया है. वहीं अब एक्ट्रेस ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने दिल का दर्द बयां किया है.
एयरपोर्ट पर स्पॉट होने से पहले नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें अरबी भाषा में लिखा था, इन्ना लिलाही वा इलायही राजी उन, जिसका अर्थ है, "वास्तव में हम अल्लाह के हैं और वास्तव में हम उसी की ओर लौटेंगे." यह वाक्यांश पारंपरिक रूप से मुसलमानों द्वारा किसी की मृत्यु की खबर सुनने पर पढ़ा जाता है, जो यह दर्शाता है कि वह किसी प्रियजन की मृत्यु का शोक मना रहे हैं.
हालांकि नोरा ने अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. लेकिन फैंस उनके लिए काफी दुखी नजर आ रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस की चिंता कर रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा फतेही हाल ही में द रॉयल्स वेब सीरीज में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ ईशान खट्टर, भूमि पेडनेकर, साक्षी तंवर, जीनत अमान, विहान सामट, डिनो मोरिया और मिलिंद सोमन भी थे. नोरा ने ईशान के कैरेक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा धोंडी का किरदार निभाया था.