Nora Fatehi ने गणंतत्र दिवस पर इंडियन आउटफिट में शेयर की फोटो, फैन्स बोले- जय हिंद

नोरा फतेही ने भी गणतंत्र दिवस अपने अंदाज में इंस्टाग्राम फैंस के साथ सेलिब्रेट किया है. नोरा फतेही ने क्रीम कलर के इंडियन आउटफिट में नेशनल फ्लैग और दिल की इमोजी के साथ फोटो शेयर की है. इस फोटो को उन्होंने कैप्शन दिया है हैपी रिपब्लिक डे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गणतंत्र दिवस की नोरा फतेही ने यूं दी बधाई
नई दिल्ली:

आज रिपब्लिक डे है. इस खुशी के मौके को सब अपने अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं और शुभकामनाएं दे रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ने भी इस खास दिन को अपने अंदाज में अपने इंस्टाग्राम फैंस के साथ सेलिब्रेट किया है. Nora Fatehi ने क्रीम कलर की इंडियन आउटफिट में नेशनल फ्लैग और दिल की इमोजी के साथ फोटो शेयर की है. इस फोटो को उन्होंने कैप्शन दिया है, 'हैपी रिपब्लिक डे'. नोरा ने तीन फोटो शेयर की है. तस्वीरों में वह सिर पर दुपट्टा लिए हुए हैं. एक तस्वीर में वह सामने देख रही हैं. एक फोटो में नजरें नीचे किए हुए हैं. वहीं तीसरी फोटो में साइड फेस है. फैंस को ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं. एक घंटे में इस फोटो पर 3 लाख से ज्यादा लाइक्स आ गए. 

नोरा फतेही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस फोटोल वीडियो और प्रोजेक्ट्स से संबंधित जानकारी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. Nora Fatehi कनाडाई एक्ट्रेस, मॉडल, डांसर और  सिंगर हैं. नोरा हिंदी, तेलुगु, मलयालम और तमिल फिल्मों में काम करती हैं. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. उन्होंने टेम्पर, बाहुबली और किक 2 जैसी फिल्मों में स्पेशल सॉन्ग नंबर भी किए, जो दर्शकों को काफी पसंद आए.

नोरा फतेही 2015 में वह रियलिटी टेलीविजन शो बिग बॉस 9 में कंटेस्टेंट थी. 2016 में वह रियलिटी टेलीविजन डांस शो झलक दिखला जा में भी नजर आईं. Nora Fatehi बॉलीवुड फिल्म सत्यमेव जयते में दिखीं और इसमें दिलबर गाने पर उनका डांस काफी पसंद किया गया. यह सॉन्ग रिलीज के 24 घंटों में यूट्यूब पर 20 मिलियन व्यूज को पार कर गया था.
 

Looop Lapeta की एक्ट्रेस Taapsee Pannu, एक्टर Tahir Raj Bhasin और डायरेक्टर Aakash Bhatia से बातचीत

Featured Video Of The Day
India Afghanistan Relations: Tax माफ करना... भारत-अफगान रिश्तों पर बोले Amir Khan Muttaqi