Nora Fatehi के लिए टेरेंस ने गाया 'पहला पहला प्यार है सॉन्ग', यूं हंसने लगीं एक्ट्रेस- देखें Video

नोरा फतेही (Nora Fatehi) का एक पुराना वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें टेरेंस लेविस (Terence Lewis) 'पहला पहला प्यार है' गाना गाते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने दिया टेरेंस (Terence Lewis) के गाने पर जबरदस्त रिएक्शन
नई दिल्‍ली:

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. नोरा फतेही के डांस ने कई बॉलीवुड फिल्मों में तो धूम मचाई ही है, साथ ही उनके वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल होते हैं. वहीं, उनका एक पुराना वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें जहां एक तरफ टेरेंस लेविस 'पहला पहला प्यार है' गाना गाते नजर आ रहे हैं तो वहीं एक्ट्रेस नोरा फतेही मुंह बंद करके हंसती हुई दिखाई दे रही हैं. नोरा फतेही के इस वीडियो को उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. 

नोरा फतेही (Nora Fatehi) और टेरेंस लेविस (Terence Lewis) का यह वीडियो इंडियाज बेस्ट डांसर के मंच से जुड़ा है, जहां एक्ट्रेस अपने गाने 'नाच मेरी रानी' सॉन्ग को प्रमोट करने आई थीं. इस बीच ही टेरेंस लेविस, नोरा फतेही के लिए 'पहला पहला प्यार है' सॉन्ग गाते हैं तो वहीं भारती सिंह, हर्ष लिम्बाच्या, गीता कपूर और मलाइका अरोड़ा उनका मजाक उड़ाते हुए दिखाई देते हैं. इतना ही नहीं, पहला पहला प्यार है सॉन्ग सुनकर और टेरेंस लेविस को देख नोरा फतेही भी अपना मुंह दबाकर हंसना शुरू कर देती हैं. नोरा और टेरेंस के इस वीडियो को अभी तक 62 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement

Advertisement

Advertisement

बता दें कि नोरा फतेही (Nora Fatehi) का कुछ दिनों पहले छोड़ देंगे सॉन्ग रिलीज हुआ था, जिसमें उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके डांस ने भी धमाल मचाकर रख दिया था. खास बात तो यह है कि इस सॉन्ग को अभी तक 255 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इससे पहले उनका 'नाच मेरी रानी' सॉन्ग भी रिलीज हुआ था, जिसमें उनके साथ गुरू रंधावा भी नजर आए थे. इस गाने ने भी सोशल मीडिया पर धूम मचाकर रख दिया था. बता दें कि नोरा फतेही जल्द ही फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में भी नजर आने वाली हैं, जिसमें वह अजय देवगन और संजय दत्त के साथ मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News