Bipasha Basu ने बर्थडे पार्टी में किया झूमकर डांस तो Nora Fatehi का यूं आया रिएक्शन

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने अपने बर्थडे पर अकेले ही किया जमकर इंजॉय, और नोरा फतेही (Nora Fatehi) का यूं आया रिएक्शन.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिपाशा बसु (Bipasha Basu) के डांस पर नोरा फतेही का आया कमेंट
नई दिल्ली:

बिपाशा बसु ने 7 जनवरी को अपना 43वां जन्मदिन मनाया. बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने की कई फोटो भी शेयर की थीं. अब उन्होंने अपने बर्थडे पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किए हैं. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'मेरी अपनी पार्टी.' यही नहीं, एक अन्य वीडियो में वह गुब्बारों के बीच डांस करती नजर आई हैं. इस वीडियो पर मलाइका अरोड़ा, ईशा देओल और नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने भी कमेंट किए हैं. 

नोरा फतेही ने बिपाशा बसु (Bipasha Dance) के डांस की इमोजी बनाकर तारीफ की है. जबकि मलाइका अरोड़ा ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे डियर बिप्स.' ईशा देओल ने भी लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे बिप्स.' इस तरह उन्हें जमकर फैन्स से बधाई मिल रही है. 

बिपाशा बसु ने इंडस्ट्री में एक के बाद एक कई हिट फिल्में कीं. बिपाशा ने 2001 में थ्रिलर फ़िल्म अजनबी में अपने निगेटिव रोल से सबका ध्यान खींचा और लाखों फैंस की फेवरेट बन गईं. फिल्म इतनी हिट हुई कि इसने उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड मिला. बिपाशा बसु को उनकी हॉरर फिल्में राज, क्रीचर और अलोन की वजह से भी पहचाना जाता है. 
 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Prashant Kishore ने बिहार के चुनावी समीकरण पर क्या कहा? | NDTV Exclusive