Nora Fatehi का नया गाना 'Zalima Coca Cola' रिलीज, डांस स्टेप्स ने जीता फैंस का दिल- देखें Video

नोरा फतेही (Nora Fatehi) का नया गाना 'जालिमा कोका कोला (Zalima Coca Cola)' रिलीज हो चुका है. नीले रंग की शॉर्ट स्लिट स्कर्ट में और ब्लाउज में नोरा बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Nora Fatehi का नया गाना 'Zalima Coca Cola' रिलीज, डांस स्टेप्स ने जीता फैंस का दिल- देखें Video
नोरा फतेही का नया गाना जालिमा कोका कोला रिलीज
नई दिल्ली:

नोरा फतेही (Nora Fatehi) अब अजय देवगन की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आएंगी. इस फिल्म में वो हिना रहमान का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन के साथ ही ड्रामा है और नोरा फतेही का धमाकेदार डांस भी देखने को मिलने वाला है. वहीं फैंस का इंतजार अब खत्म होने को आया है. नोरा फतेही (Nora Fatehi Dance) का नया गाना 'जालिमा कोका कोला पिला दे' (Zalima Coca Cola) का वीडिया वर्जन जारी हो चुका है. इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है. लिरिक्स वायु ने लिखे हैं. इस गाने को टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज किया गया है. 

कैसा है लुक 
नोरा फतेही (Nora Fatehi) इस वीडियो में गजब के अंदाज में नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि नोरा ने नीले रंग की शॉर्ट स्लिट स्कर्ट और टॉप पहना हुआ है. साथ ही हाथों में चूड़ियां और ज्वैलरी में काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. इस गाने में नोरा धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं. 

सच्ची घटना पर बेस्ड है 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया'
अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें अजय देवगन तत्‍कालीन भुज एयरपोर्ट के इंचार्ज विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध की कहानी दिखाई जाएगी. 

Advertisement


इस फिल्म में आएंगी नजर
नोरा फतेही (Nora Fatehi) के वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बॉस से उनका करियर शुरू हुआ था, जिसके बाद उन्हें कई गानों में देखा गया. खासकर 'दिलबर' और 'गर्मी' सॉन्ग ने नोरा फतेही को सबसे खास पहचान दिलाई है. नोरा हाल ही में 'छोड़ देंगे' सॉन्ग में नजर आई थीं. इससे पहले नोरा 'नाच मेरी रानी' सॉन्ग में दिखाई दी थीं. नोरा फतेही के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आएंगी. भुज 11 अगस्त को रिलीज होगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kailash Mansarovar Yatra 30 जून से फिर शुरू, Uttarakhand के पिथौरागढ़ से लिपुलेख दर्रे तक पूरा रूट