मोतियों की ड्रेस और सिर पर ताज के साथ वायरल हुआ नोरा फतेही का Video, फैंस बोले- हुस्न की मल्लिका...

इस वीडियो में नोरा फतेही ने मोतियों की यूनिक ड्रेस पहनी है. ड्रेस के साथ उन्होंने अपने सिर पर किसी राजकुमारी की तरह एक अनोखा ताज भी पहना है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नोरा फतेही का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

नोरा फतेही ने पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. नोरा की आज करोड़ों की संख्या में फैन फॉलोइंग है, जो उनकी पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वहीं नोरा भी अपने फैन्स को निराश न करते हुए आए दिन अपनी ग्लैमरस लुक की तस्वीरें व वीडियो फैन्स संग साझा करती हैं. इसी क्रम में एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका अलग लुक देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में नोरा स्वर्ग से उतरी कोई अप्सरा लग रही हैं.

नोरा फतेही ने पहनी मोतियों की ड्रेस

वूम्पला के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में एक्ट्रेस का खूबसूरत लुक देखने को मिल रहा है. नोरा फतेही से ज्यादा उनका लुक लोगों को उनकी ओर आकर्षित कर रहा है. वीडियो में नोरा ने मोतियों की यूनिक ड्रेस पहनी हुई है. ड्रेस के साथ उन्होंने अपने सिर पर किसी राजकुमारी की तरह एक अनोखा ताज भी पहना है. अबु जानी और संदीप खोसला की इस ड्रेस में नोरा बला की खूबसूरत दिख रही हैं. इस वीडियो पर लोगों के ताबड़तोड़ रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement

एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘गहने ही पहन कर आ गई बस'. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘OMG हुस्न की मल्लिका'. गौरतलब है कि आज की डेट में नोरा फतेही का बॉलीवुड में बड़ा नाम है. वे कई हिट गानों में अपने डांस का जलवा बिखेर चुकी हैं. साकी-साकी, दिलबर दिलबर, कमरिया, जालिम कोका कोला आदि नोरा के मशहूर गाने हैं.  

Advertisement

                                                

Featured Video Of The Day
M K Stalin के बाद Chandrababu Naidu भी क्यों कहने लगे हैं कि बच्चे 3 से ज्यादा ही अच्छे?