'कुसु-कुसु' सॉन्ग पर नोरा फतेही ने निकाला नया डांस स्टाइल, जबरदस्त Video हुआ वायरल

नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने 'कुसु-कुसु' सॉन्ग पर फिर से एक डांस वीडियो बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नोरा फतेही ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की पॉपुलर डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपने डांस से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. नोरा फतेही अकसर अपने डांस और अंदाज से बॉलीवुड की फिल्मों में तो धमाल मचाती ही हैं, साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी चर्चा में बनी रहती हैं. नोरा फतेही का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह 'सत्यमेव जयते 2' के 'कुसु-कुसु' (Kusu Kusu Song) सॉन्ग पर धमाकेदार डांस कर रही हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नोरा फतेही (Nora Fatehi) इस वीडियो में ओरिजनल सॉन्ग से बिल्कुल हटकर डांस करती नजर आ रही हैं. नोरा वैसे भी एक ही गाने पर अलग-अलग डांस मूव कर सकती हैं और ये कला उनमें कूट-कूटकर भरी हुई है. नोरा फतेही ने अपने लेटेस्ट डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे ढाई लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. नोरा के नए डांस मूव्स को आवेज दरबार ने कोरियोग्राफ किया है. एक्ट्रेस ने इस बात का मेंशन कैप्शन में किया है.

Advertisement

बता दें कि नोरा फतेही (Nora Fatehi) बॉलीवुड का ऐसा चेहरा बन चुकी हैं, जिन्होंने अपनी डांसिंग के दम पर पहचान कायम की है. नोरा फतेही जब भी किसी गाने में आई हैं, वह सुपरहिट रहा है और उनकी डांसिंग को फैन्स ने सराहा भी है. नोरा फतेही के डांस वीडियो यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया तक पर खूब पसंद किए जाते हैं. नोरा फतेही के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 'दिलबर' और 'गर्मी' गाने से लोकप्रियता हासिल की है. इसके बाद नाच 'मेरी रानी' और 'छोड़ देंगे' लोगों को डांस करने पर मजबूर कर दिया है. उनकी हाल ही में फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' रिलीज हुई थी. 
 

Advertisement

Dhamaka के डायरेक्टर Ram Madhvani से बातचीत

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News