कनाडा की सड़कों पर देसी अंदाज में 'बर्फ का गोला' का लुत्फ लेती नजर आईं नोरा फतेही, देखें Video

नोरा फतेही का जन्म कनाडा के क्यूबेक सिटी में हुआ है, लेकिन उनका दिल इंडियन हैं. इंडिया में उन्होंने लाखों नहीं बल्कि करोड़ों दिलों को जीत लिया है. नोरा की पॉपुलैरिटी किसी बड़े स्टार से कम नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नोरा फतेही का फनी वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

नोरा फतेही का जन्म कनाडा के क्यूबेक सिटी में हुआ है, लेकिन उनका दिल इंडियन हैं. इंडिया में उन्होंने लाखों नहीं बल्कि करोड़ों दिलों को जीत लिया है. नोरा की पॉपुलैरिटी किसी बड़े स्टार से कम नहीं है. नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने डांस के साथ ही अपने लुक्स और फनी वीडियो के चलते सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहती हैं. हाल ही में नोरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. जहां वे बिल्कुल देसी स्टाइल में आइसक्रीम खाती नजर आ रही हैं.

दोनों हाथों में पकड़ कर खाई आइसक्रीम
नोरा फतेही (Nora Fatehi Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खास पसंद किया जा रहा है. वीडियो में वे नियॉन कलर के क्रॉप टॉप और डेनिम जींस पहने नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नोरा ने अपने एक हाथ में आइसक्रीम पकड़ी है और दूसरे हाथ में बर्फ के गोले का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. फैंस को उनका ये क्यूट अंदाज काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो फैंस द्वारा शेयर की जा रही है. इस वीडियो पर लाइक्स के साथ-साथ फैंस के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'सो क्यूट नोरा' वहीं दूसरे यूजर वीडियो देख अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.

Advertisement


बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी हैं नोरा 
नोरा फतेही (Nora Fatehi Instagram) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 'दिलबर' और 'गर्मी' गाने से लोगों का दिल जीत लिया है. इसके बाद नाच 'मेरी रानी' और 'छोड़ देंगे' लोगों को डांस करने पर मजबूर कर दिया है. नोरा अपने धमाकेदार गानो और डांस वीडियो से सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहती हैं. उनकी हाल ही में फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके किरदार और डांस की लोगों ने जमकर सराहना की. इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा नजर आए थे.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं