टूटे हुए हैं दांत, बोलता भी नहीं है साफ लेकिन यूं गाया नोरा फतेही का दिलबर दिलबर कि छूट जाएगी हंसी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें नोरा फतेही के दिलबर दिलबर गाने का एक क्यूट वर्जन देखने को मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बच्चे की परफॉर्मेंस जीत लेगी दिल
नई दिल्ली:

नोरा फतेहा की गाना 'दिलबर दिलबर' तो आपने सुना ही होगा. कई बार इस गाने पर डांस भी किया होगा. नोरा ने इस गाने पर अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद लगा दिए लेकिन क्या कोई सोच सकता है कि इस गाने का कोई क्यूट वर्जन भी हो सकता है और वो भी डांसर की वजह से नहीं सिंगर की वजह से. क्योंकि इस बार सिंगिंग में हाथ आजमाया एक छोटे से क्यूट बच्चे ने और इसने ऐसा गाया कि सुनकर मजा आता है और इसे देखकर तो आपको इससे प्यार ही हो जाएगा.

बच्चे के एक्सप्रेशन निकले कमाल

सोशल मीडिया के इस नए नए सिंगर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जब ये पहले गाना शुरू करता है तो समझ नहीं आता कि क्या बोल रहा है लेकिन जैसे ही भाई अपनी लाइन सही पकड़ता है आप इसे देखते ही रह जाते हैं क्योंकि एक तो गाने का स्टाइल और दूसरा इसके एक्प्रेशन जो कि कमाल के हैं. शायद अगर नोरा भी इस गाने को देखें तो वो खुद से बेहतर इस बच्चे को ही बता दें.

सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए फुल नंबर

एक इंस्टा यूजर ने कमेंट किया, चैन खो गया है...दांत खो गया है. एक ने लिखा, दांत 30 पर्सेंट लेकिन वाइब 70 पर्सेंट है. एक ने कमेंट किया, कोई इसके दिलबर को बता दो. एक ने लिखा, लगता है किसी ने इसका गाना सुनकर इसके दांत तोड़ दिए. एक ने चुटकी लेते हुए लिखा, दो दांत भी खो गए दिलबर. बता दें कि असल में ये गाना सुष्मिता सेन का था बाद में इसे नोरा फतेही के साथ रीक्रिएट किया गया.

Featured Video Of The Day
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर PM Modi ने ऐसे दी बधाई