Fifa World Cup 2022: नोरा फतेही ने क्लोजिंग सेरेमनी में जमकर किया डांस, गाया हिंदी गाना तो फैंस के यूं आए रिएक्शन

दीपिका पादुकोण जहां ट्रॉफी का अनावरण करने पहुंची तो वहीं एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही एक बार फिर फीफा विश्व कप 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी में लाइव परफार्मेंस देती नजर आईं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में नाचीं नोरा फतेही
नई दिल्ली:

Fifa World Cup 2022 का फिनाले हो गया है. फ्रांस के साथ फाइनल मैच में अर्जेंटीना को जीत हासिल हुई है. वहीं इस मैच को देखने कई सेलेब्स पहुंचे, जिनमें इंडियन सेलेब्स भी शामिल थे. हालांकि दीपिका पादुकोण जहां ट्रॉफी का अनावरण करने पहुंची तो वहीं एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही एक बार फिर फीफा विश्व कप 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी में लाइव परफार्मेंस देती नजर आईं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की वीडियो और फोटोज चर्चा में आ गई हैं.

ब्लैक आउटफिट में दिखीं नोरा

बीती रात हुए मैच की क्लोजिंग सेरेमनी में नोरा फतेही, बाल्कीस, रहमा रियाद और मनाल के साथ लाइट द स्काई गाने पर परफॉर्म करती दिखीं. इस खास मौके पर नोरा शिमरी ड्रेस पहने दिखीं. एक्ट्रेस ने अपने ऑल-ब्लैक लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए ब्लैक स्टॉकिंग्स और हील्स पहना, जिसमें वह सिजलिंग पोज देते हुए भी नजर आईं. वहीं इसकी वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए.

नोरा ने शेयर की फोटो

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में नोरा फतेही हिंदी गाना गाते हुए भी नजर आईं, जिसे देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं. साथ ही उन्हें एक्ट्रेस पर गर्व भी महसूस हो रहा है. एक यूजर ने लिखा, नोरा फतेही को क्लोजिंग सेरेमनी में लाइव डांस करते देखकर बेहद खुशी हुई तो वहीं दूसरे ने लिखा, “नोरा फतेही और दीपिका पादुकोण दोनों ही इस फाइनल्स सेरेमनी की जान थीं. वहीं नोरा ने भी अपने इस खास पल की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "फीफा क्लोजिंग सेरेमनी". एक्ट्रेस की इस पोस्ट को लाखों लोगों ने पसंद किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: 80 घंटों में हमलावर ने बदले कई रूप, जानिए Mumbai Police ने कैसे दबोचा?