'बेबी काम डाउन' सिंगर रेमा ने किया 'नाच मेरी रानी' की धुन पर नोरा फतेही के साथ डांस, वीडियो देख नहीं हट रही फैंस की नजरें

नोरा फतेही के गाने पर बेबी काम डाउन सिंगर रेमा डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो देख फैंस रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर इन दिनों ' बेबी काम डाउन' सिंगर रेमा का गाना चर्चा में है. वहीं उनके गाने की धुन पर दुनिया के लोग थिरकते नजर आ रहे हैं. लेकिन खुद रेमा भी नोरा फतेही के गाने नाच मेरी रानी पर एक्ट्रेस के साथ खुद को डांस करने से नहीं रोक पाए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो देखकर फैंस भी अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं नोरा फतेही के सिंगर रेमा के साथ डांस वीडियो की झलक...

मुंबई में ओपन-एयर स्टेडियम में सिंगर रेमा के कॉन्सर्ट में नोरा फतेही ने धमाकेदार एंट्री की. एक्ट्रेस और डांसर ने न केवल म्यूजिक परफॉर्मेंस में भाग लिया, बल्कि मंच पर रेमा के साथ उनके हिट गाने 'नाच मेरी रानी' की धुन पर नचाया भी. सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक यूजर ने पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो को देखकर रिएक्शन देते हुए लिखा, मैं नोरा फतेही से नजरें नहीं हटा पा रहा हूं. दूसरे ने लिखा, अपनी रानी नाम रोशन कर रही है. इसके अलावा फैंस ने हार्ट और फायर इमोजी कमेंट में शेयर किए हैं. 

गौरतलब है कि 2020 के ट्रैक डुम्बी से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले नाइजीरियाई सिंगर रेमा उर्फ डिवाइन इकुबोर तीन शहरों में कॉन्सर्ट के लिए इंडिया आए हैं. वहीं इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से हैं, जिसका हिस्सा कई बॉलीवुड सेलेब्स बन चुके हैं, जिनमें मलाइका अरोड़ा का भी नाम शामिल है. नोरा फतेही की बात करें तो वह कई म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बन चुकी हैं और सोशल मीडिया पर उनकी काफी पॉपुलैरिटी है. 

Airport Traffic: सगाई में न्यूली एंगेज्ड कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने किया Kiss

Featured Video Of The Day
Cheteshwar Pujara ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास | Cheteshwar Pujara Retires | BREAKING