Nora Fatehi ने बच्चों के साथ 'दिलबर' सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, Video पहुंचा 24 लाख के पार

नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने दिलबर (Dilbar Song) सॉन्ग पर बच्चों के साथ मिलकर जमकर डांस किया. इससे जुड़ा वीडियो नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से भी शेयर किया है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने 'दिलबर' (Dilbar) सॉन्ग पर किया बच्चों संग जमकर डांस
नई दिल्‍ली:

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपने डांस से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. नोरा फतेही ने अपने डांस से बॉलीवुड फिल्मों में भी खूब धमाल मचाया है. वहीं, उनके 'दिलबर' (Dilbar) सॉन्ग को भी यू-ट्यूब पर 100 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस खास अवसर पर नोरा फतेही को सरप्राइज दिया गया. वहीं, नोरा फतेही ने भी दिलबर सॉन्ग पर बच्चों के साथ मिलकर जमकर डांस किया. इससे जुड़ा वीडियो नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से भी शेयर किया है, जिसे अभी तक 24 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

नोरा फतेही (Nora Fatehi) के लिए बच्चे 'दिलबर' (Dilbar) सॉन्ग पर डांस करते हुए दिखाई देते हैं. उन्हें देखकर खुद नोरा फतेही भी अपने आप को रोक नहीं पाती हैं और डांस करना शुरू कर देती हैं. दिलबर सॉन्ग पर बच्चों के साथ डांस करते हुए नोरा फतेही का अंदाज और उनका स्टाइल देखने लायक है. वहीं, बच्चे भी नोरा फतेही के साथ दिलबर सॉन्ग पर डांस करते हुए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए नोरा फतेही ने लिखा, "यह अब तक हुई सबसे प्यारी चीज है. आप सभी का ढेर सारा धन्यवाद." दिलबर सॉन्ग के 1 बिलियन पूरा होने पर नोरा ने केक काटकर जश्न भी मनाया.

Advertisement

Advertisement

बता दें कि नोरा फतेही (Nora Fatehi) के 'दिलबर' (Dilbar) सॉन्ग के अलावा साकी साकी, इक तो कम जिंदगानी, कमरिया और नाच मेरी रानी जैसे गानों ने भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. नोरा फतेही का कुछ दिनों पहले छोड़ देंगे सॉन्ग भी रिलीज हुआ था, जिसमें उन्होंने बंजारन लुक में डांस किया था और लोगों का खूब दिल जीता था. इसके अलावा नोरा फतेही जल्द ही भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया फिल्म में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म से जुड़ा नोरा का क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sudha Murty Mahakumbh Video: महाकुंभ पहुंचीं अरबों की मालकिन सुधा मूर्ति, परोसा महाप्रसाद