फीफा 2022 क्लोजिंग सेरेमनी पर नोरा हुईं इमोशनल, वीडियो शेयर कर बोलीं- हाई स्कूल के स्टेज से इस स्टेज तक

एक्ट्रेस ने अपने डांस वीडियो के साथ लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिस पर सेलेब्स और फैंस का रिएक्शन देखने को मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नोरा फतेही के पोस्ट पर गुरु रंधावा ने दिया ये रिएक्शन
नई दिल्ली:

रविवार को हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 की चर्चा अभी भी जारी है. जहां फैंस अर्जेंटीना और मेसी को बधाई देते नहीं थक रहे तो वहीं क्लोजिंग सेरेमनी में नोरा फतेही की परफॉर्मेंस की तारीफों के पुल बांधते दिख रहे हैं. वहीं अब नोरा फतेही ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा करती दिख रही हैं. नोरा फतेही ने अपने डांस वीडियो के साथ एक पोस्ट शेयर की है, जिस पर सेलेब्स और फैंस का रिएक्शन देखने को मिल रहा है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा है कि यह उनके लिए अविश्वसनीय है.

क्लोजिंग सेरेमनी में लाखों लोगों के सामने परफॉर्म करने वालीं नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम पर डांस परफॉर्मेंस की वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "और फिर यह हुआ.. फीफा वर्ल्डकप क्लोजिंग सेरेमनी.. लाइट द स्काई.. फीफा वर्ल्ड कप मेरे करियर का सबसे खूबसूरत और एपिक मोमेंट रहा! दुनिया देख रही थी…मैंने इसी पल के लिए जीवन भर काम किया है! मेरे हाईस्कूल स्टेज से इस स्टेज तक !! वर्ल्डकप स्टेडियम स्टेज! अविश्वसनीय…" इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम और लोगों का शुक्रिया करते हुए लिखा, "जिन्होंने इस पल को देखकर मुझे मैसेज और कॉल किया उनका बहुत बहुत शुक्रिया. इसके साथ उन्होंने हार्ट और हग, शुक्रिया वाले इमोजी शेयर किए".

Advertisement

इन लोगों ने की तारीफ

फैंस के अलावा सेलेब्स ने भी इस पोस्ट पर तारीफों की बहार लगा दी. दरअसल, नोरा के पोस्ट पर गुरु रंधावा से लेकर रुबीना दिलैक ने मुबारक बाद दी. पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने लिखा, बेस्ट, बेस्ट, बेस्ट तो वहीं हॉलीवुड संगीत और मीडिया पुरस्कार विजेता बलकिस ने भी हार्ट इमोजी शेयर करके एक्ट्रेस को सराहा. इतना ही नहीं बॉलीवुड रैपर बादशाह और रुबीना दिलैक ने भी अपना रिएक्शन इस पोस्ट पर दिया.

Advertisement
Advertisement

बता दें, नोरा फतेही के अलावा इस फीफा वर्ल्ड कप 2022 में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी शिरकत की थी, जिसमें उन्होंने ट्रॉफी का अनावरण किया था. वहीं फैंस ने उन्हें काफी सराहा था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में Cylinder Blast से लगी आग