नोरा फतेही और गुरु रंधावा के 'डांस मेरी रानी' में दिखेगा नए तरह का डांस, प्रैक्टिस में छूटे पसीने

'नाच मेरी रानी' की जबरदस्त कामयाबी के बाद गुरु रंधावा और नोरा फतेही की जोड़ी अब 'डांस मेरी रानी' में नजर आएगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गुरु रंधावा और नोरा फतेही का नया गाना रिलीज को है तैयार
नई दिल्ली:

भूषण कुमार की टी-सीरीज के 'नाच मेरी रानी' की जबरदस्त कामयाबी के बाद गुरु रंधावा और नोरा फतेही की जोड़ी अब 'डांस मेरी रानी' में नजर आएगी. गुरु रंधावा और नोरा फतेही के पिछले गाने ने 70 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज हासिल किए थे. अब 'डांस मेरी रानी' गाने में डांस का एक नया फॉर्म देखने को मिलेगा जिसे बॉस्को लुइस मार्टिस ने निर्देशित किया है. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि इस गाने के विजुअल होश उड़ा देंगे.

गुरु रंधावा का मानना है, "यह गाना 'नाच मेरी रानी' से बहुत अलग है और हमने असल में नए डांस फॉर्म के साथ एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश की है.' निर्देशक बॉस्को लुइस मार्टिस कहते हैं, 'किसी नए डांस फॉर्म की कोशिश करना बिलकुल भी आसान नहीं है. हमने इस गाने में कुछ एफ्रो मूव्स शामिल किए हैं और कोरियोग्राफी से लेकर विजुअल्स तक सब कुछ पहली बार किया जा रहा है.'

Advertisement

लेकिन पॉप किंग के रूप में 'डांस मेरी रानी' को बनाने में एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. देश के सबसे चहेते कलाकारों  इस गाने को परफेक्ट बनाने के लिए घंटों कठोर प्रशिक्षण और तैयारी की है. नोरा फतेही कहती हैं, 'इस गाने के डांस मूव्ज बहुत मुश्किल हैं, लेकिन मैं असल में बेहद उत्साहित हूं क्योंकि यह एक ऐसी शैली है जिसे मैं अपने एक गाने में लाना चाहती हूं.' गुरु रंधावा की 'डांस मेरी रानी' में नोरा फतेही को फीचर किया गया है. भूषण कुमार की टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित इस गाने को बोस्को लुईस मार्टिस द्वारा निर्देशित किया गया है, जबकि तनिष्क बागची द्वारा कंपोज्ड और लिखा गया है. इस गाने को गुरु रंधावा और जहरा एस खान ने अपनी आवाज से सजाया है. यह ट्रैक 21 दिसंबर को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?