अमीषा पटेल को नहीं पसंद आई 'सैयारा' के अहान पांडे से ऋतिक रोशन की तुलना, बोलीं- वो उसके टक्कर...

रोमांटिक लव-स्टोरी फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस सफल हो गई है. फिल्म ने अपना बजट पहले वीकेंड पर ही निकाल लिया था. फिल्म की स्टारकास्ट अहान पांडे और अनीत पड्डा की भी खूब तारीफ हो रही है और अब अहान पांडे को अगला सुपरस्टार माना जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमीषा पटेल ने नहीं देखी फिल्म सैयारा
नई दिल्ली:

रोमांटिक लव-स्टोरी फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस सफल हो गई है. फिल्म ने अपना बजट पहले वीकेंड पर ही निकाल लिया था. फिल्म की स्टारकास्ट अहान पांडे और अनीत पड्डा की भी खूब तारीफ हो रही है और अब अहान पांडे को अगला सुपरस्टार माना जा रहा है. कई एक्टर्स ने अहान पांडे और उनकी फिल्म की तारीफ की है, जिसमें आमिर खान का नाम भी शामिल है. अहान पांडे की तुलना बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन से भी की जा रही है. ऋतिक रोशन ने अपनी डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है से वर्ल्डवाइड फेम पा लिया था. फिल्म में अमीषा पटेल उनकी लीड एक्ट्रेस बनी थीं. अब अमीषा ने अहान की तुलना ऋतिक से करने पर जोरदार जवाब दिया है.

अमीषा पटेल ने ये क्या कह दिया?

दरअसल, अमीषा पटेल सोशल मीडिया पर अपने फैंस से लाइव जुड़ी थीं और आस्क मी एनिथिंग सेशन में सैयारा पर फैंस के सवालों का जवाब दिया था. एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्होंने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है, लेकिन एक्ट्रेस ने कहा कि बाप-बाप ही होता है. कहो ना प्यार है की एक्ट्रेस ने लिखा है, "मैंने फिल्म नहीं देखी है, लेकिन मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं, अहान एक मेहनती लड़का है, लेकिन बाप तो बाप है और बेटा तो बेटा ही होगा, डुग्गू ज्यादातर सितारों के लिए एक बड़ी टक्कर हैं". इससे पहले पैपराजी ने अमीषा पटेल से सैयारा की तुलना कहो ना प्यार है से करने पर भी जवाब दिया था.

'कहो ना प्यार है' से हुई तुलना

एक्ट्रेस ने कहा था, "सच कहूं तो मैंने अभी यह फिल्म नहीं देखी है, और ना मेरे किसी दोस्त ने, यहां तक कि मेरे किसी जानने वाले ने भी यह फिल्म नहीं देखी है, इसलिए अभी कमेंट करना ठीक नहीं होगा, लेकिन मैं क्या देख रही कि पीआर टीम फिल्म की रिलीज से पहले ही इसकी तुलना कहो ना प्यार है से कर रही है, हमारी फिल्म 25 साल बाद भी चर्चित, इसकी खुशी है". बता दें, सैयारा बीती 18 जुलाई को रिलीज हुई है, जिसमें अहान के किरदार का नाम कृष कपूर है और अनीत पड्डा ने वाणी बत्रा का रोल प्ले किया है. दोनों की केमिस्ट्री पर्दे पर खूब खिल रही है.



 

Featured Video Of The Day
Top Headlines of the day: Gujarat में I Love Muhammad Poster पर बढ़ा विवाद | News Headquarter