ना कोई टॉप एक्टर, ना महंगा बजट... छावा नहीं 2025 की इस फिल्म ने रच डाला इतिहास, ये खिताब हासिल कर जीता दिल

This film of 2025 created history: छावा या जाट नहीं 2025 की इस कम बजट की फिल्म ने जहां पॉजीटिव रिव्यू हासिल किया. बल्कि अपने नाम खिताब भी हासिल कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
This film of 2025 created history : सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव’ ने रचा इतिहास
नई दिल्ली:

सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव' वाकई दिल जीतने वाली फिल्म है. ये सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि एक जज़्बा है मालेगांव जैसे छोटे शहर से आने वाले नासिर शेख़ और उनके दोस्तों की सच्ची दास्तान, जिन्होंने अपने सपनों को बड़े परदे पर जिंदा कर दिखाया. फिल्म में टॉप बॉलीवुड एक्टर्स भी नहीं थे. जबकि फिल्म का बजट भी महंगा नहीं था. लेकिन फिर भी फिल्म को ना सिर्फ समीक्षकों से तारीफें मिलीं, बल्कि दर्शकों ने भी इसे खूब सराहा है. अब यह फिल्म लेटरबॉक्स्ड की 2025 की टॉप 50 फिल्मों की लिस्ट में शामिल होकर एक और बड़ी कामयाबी का हिस्सा बन गई है.

रेटिंग 3.8 के साथ सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव ने लेटरबॉक्स्ड की लिस्ट में 23वां स्थान हासिल किया है और खास बात ये है कि ये इंटरनेशनल टाइटल्स के बीच इकलौती भारतीय फिल्म है. ये इस फिल्म की शानदार जर्नी का एक और अहम पड़ाव है. इससे पहले यह फिल्म 2024 के टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के गाला प्रोग्राम में वर्ल्ड प्रीमियर के रूप में भी शुमार हो चुकी है.

सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव, एक अमेजन MGM ओरिजनल फिल्म है, जिसे एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म के निर्माता हैं रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती, जबकि स्क्रिप्ट लिखी है वरुण ग्रोवर ने। फिल्म में आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा जैसे दमदार कलाकार लीड रोल्स में नज़र आते हैं. सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव अब प्राइम वीडियो पर दुनियाभर के 240 देशों और क्षेत्रों में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.

Featured Video Of The Day
Ghaziabad में पहली बार Women Police ने किया 'शौकीन' बदमाश का Encounter | UP Police | CM Yogi | UP