गंभीर मुद्दों पर शानदार अंदाज में फिल्म बनाने के लिए मशहूर फिल्म इंडस्ट्री के सफल निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स (The Delhi Files)' की शूटिंग में व्यस्त हैं और अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर फैंस के साथ अक्सर पोस्ट शेयर करते रहते हैं. अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि दुनिया ने जब ठुकरा दिया, फिर ‘द कश्मीर फाइल्स' के लिए उनका साथ किसने दिया था. इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर डायरेक्टर ने यह राज खोला है.
इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर कर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कैप्शन में लिखा, "जब दुनिया ने ‘द कश्मीर फाइल्स' को नकार दिया, तो एक व्यक्ति बिना किसी शर्त के हर हाल में मेरे साथ खड़ा था. मेरा छोटा भाई, एक हिंदू स्वयंसेवक, एक रत्न जैसा व्यक्ति और सबसे सफल निर्माताओं में से एक है अभिषेक. अगर आप चाहते हैं कि हमारी फिल्में देश की सॉफ्ट पावर बनें तो ऐसे निर्माताओं का समर्थन करें".
आगे लिखा, "हम सब मिलकर ‘द दिल्ली फाइल्स' के जरिए बंगाल में हिंदू नरसंहार की दिल दहला देने वाली सच्चाई को सामने लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. ‘द दिल्ली फाइल्स' 15 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. कृपया हमें आशीर्वाद दें". अगले साल रिलीज होने वाली 'द दिल्ली फाइल्स' से जुड़ी हर अपडेट हो या घरेलू नुस्खे, किसी शख्सियत से मुलाकात हो या किसी मुद्दे पर अपनी राय, 'द वैक्सीन वॉर' निर्देशक हर तरह के पोस्ट प्रशंसकों के साथ शेयर करते रहते हैं.
निर्देशक गंभीर मुद्दों के साथ ही सामान्य या हल्के-फुल्के पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं. अग्निहोत्री ने हाल ही में सर्दियों के दस्तक के बीच बताया था कि एलर्जी क्या है? और इसे कैसे दूर कर सकते हैं, इसके साथ ही उन्होंने मानव को प्रकृति के करीब रहने की बात कही थी.