न हीरो न हीरोइन, फिल्म में थे बस विलेन ही विलेन, हर पल नए ट्विस्ट ने घुमा दिया था दर्शकों का दिमाग, कौन सी थी ये फिल्म?

बॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म भी बनी है जिसमें नामी एक्टर एक्ट्रेस ने काम जरूर किया लेकिन हर किरदार फिल्म के दूसरे किरदार के लिए विलेन ही था. निगेटिव शेड्स हर कैरेक्टर का एक मेन एलिमेंट था और फिल्म में हर दूसरे मिनट में एक नया ट्विस्ट मौजूद था.

Advertisement
Read Time: 14 mins
नई दिल्ली:

बॉलीवुड या किसी भी फिल्म इंड्स्ट्री में जब भी कोई फिल्म बनती है  तो उसमें हीरो हीरोइन जरूर होते हैं. अगर हीरो हीरोइन नहीं होते तो कम से कम पॉजिटिव लीड्स जरूर होती हैं. लेकिन बॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म भी बनी है जिसमें नामी एक्टर एक्ट्रेस ने काम जरूर किया लेकिन हर किरदार फिल्म के दूसरे किरदार के लिए विलेन ही था. निगेटिव शेड्स हर कैरेक्टर का एक मेन एलिमेंट था और फिल्म में हर दूसरे मिनट में एक नया ट्विस्ट मौजूद था. क्या आप जानते हैं कौन सी थी ये फिल्म. ये फिल्म थी रेस. इस फिल्म में सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, कैटरीना कैफ और बिपाशा बसु मेन रोल में थे.

दिलचस्प बात ये थी कि हर कैरेक्टर की कहानी शुरू कहीं और से हुई और खत्म  कहीं और जाकर हुई. फिल्म की शुरुआत में सैफ अली खान और अक्षय खन्ना का प्यार दिखाया गया है. दोनों फिल्म में भाई के किरदार में है. थोड़ी ही फिल्म गुजरने के बाद ये समझ आ जाता है कि भाइयों में प्यार नहीं बल्कि भाई ही भाई का दुश्मन है. 

फिल्म में भाई-भाई के आपसी संबंधों का कंफ्यूजन तो है ही कौन किसकी लेडी लव है ये सस्पेंस भी बहुत देर तक बना रहता है. फिल्म की शुरूआत से कैटरीना कैफ, सैफ अली खान की लॉयल एंप्लॉई दिखाई देती हैं और उन पर फिदा भी नजर आती हैं. जबकि होता कुछ और है. इसी तरह बिपाशा बसु अक्षय खन्ना के साथ नजर आती हैं. जबकि उनकी हकीकत भी कुछ और ही होती है. इस फिल्म को अब्बास मस्तान ने डायरेक्ट किया था.

Advertisement

रेस फ्रेंचाइजी की तीन फिल्म बन चुकी हैं, जिसमें पहली फिल्म  साल 2008 में आई थी. जबकि दूसरी फिल्म रेस टू साल 2013 में आई थी. दूसरी रेस में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम थे. रेस थ्री साल 2018 में हुई जिसमें सलमान खान नजर आए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lebanon में अब फटे Hezbollah के 'Walkie-Talkie', कल Pager Blast में हुई थी 12 की मौत | Breaking News