ना भारी लहंगा, ना ज्यादा मेकअप, हिना खान ने बताया फिर भी चेहरे पर कैसे आया दुल्हन वाला ग्लो, शेयर कीं शादी की अनदेखी PHOTOS

टीवी की 'अक्षरा' हिना खान की भी अब डोली उठ चुकी है. हिना खान ने हाल ही में प्राइवेट सेरेमनी में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी रचा ली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हिना खान ने डिकोड किया अपना वेडिंग लुक
नई दिल्ली:

टीवी की 'अक्षरा' हिना खान की भी अब डोली उठ चुकी है. हिना खान ने हाल ही में प्राइवेट सेरेमनी में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी रचा ली. कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस शादी में बेहद सुंदर दिखीं. हिना खान का वेडिंग लुक चर्चा में हैं और उनके फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं. कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर चुकीं हिना ने अपनी शादी की खूबसूरत अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की थी. अब बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट ने अपने वेडिंग लुक के बारे में बताते हुए और भी ज्यादा खूबसूरत तस्वीरें अपने फैंस के लिए साझा की हैं. हिना खान के फैंस उनके इस वेडिंग लुक पर खूब लाइक बरसा रहा हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर हिना ने अपने वेडिंग लुक के बारे में बताया है.

हिना खान का वेडिंग लुक पर खुलासा

हिना खान ने बीती 10 जून को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने वेडिंग लुक की 13 तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें उनका अलग-अलग खूबसूरत अंदाज देखने को मिल रहा है. हिना ने इस पोस्ट में अपने सिंपल वेडिंग लुक के बारे में खुलकर बताया है. एक्ट्रेस ने लिखा है, 'यह देखकर बहुत राहत मिली कि मैं इस खूबसूरत और खास दिन पर खुद को जितना मिनिमलिस्टिक देखना चाहती थी, उतना ही मैं खुद को कंफर्ट महसूस कर सकी, कोई भारी लहंगा नहीं, भारी मेकअप या हैवी जूलरी नहीं, कोई ब्रॉड या ओवर हेयरस्टाइल या ज्यादा एक्सेसरीज नहीं, मुझे इनमें से कुछ भी करने की जरूरत नहीं थी, क्योंकि अंदर से, मैं अपने चारों ओर से मिले प्यार और परवाह से संतुष्ट थी, केवल यही मायने रखता था और इसी चीज ने मेरे चेहरे पर ग्लो दिया'.
 

हिना खान का वेडिंग लुक

एक्ट्रेस ने अपनी शादी के लिए भारी-भरकम लहंगा नहीं बल्कि साड़ी को चुना. एक्ट्रेस ने गोल्डन वर्क वाली गुलाबी रंग की साड़ी शादी में पहनी. हाथों में सुनहरे कंगन, मांग टीका और खुले बालों पर खूबसूरत घूंघट रखा. साड़ी पर हिना और रॉकी के नाम जरी के साथ कढ़ाई में लिखे हुए थे. जूलरी में हिना ने कुंदन जूलरी नेकपीस, चूड़ियां, झुमके और सिंपल मांग टीके से अपने वेडिंग लुक को सजाया. चेहरे के मेकअप की बात करें तो इसमें हल्का काजल, पिंक ब्लश, आईशैडो और मस्कारा लगाया था, जो हिना खान के चेहरे को खूब ग्लो दे रहा था. हिना खान के वेडिंग लुक पर 10 लाख से ज्यादा फैंस के लाइक आए हैं.




 

Featured Video Of The Day
Ind Vs Pak Final: क्यों सुर्खियों में रहा Asia Cup 2025?|Viral Moments|#nohandshake #suryakumaryadav