ना कोई डैशिंग हीरो, ना चार्मिंग हीरोइन, 60 लाख की बजट वाली फिल्म ने एक कॉमेडियन की बदौलत की थी 8 करोड़ की कमाई

इस फिल्म में ना कोई गुड लुकिंग हीरो था और ना ही कोई चार्मिंग हीरोइन थी. फिर भी एक कॉमेडियन की बदौलत यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हो गई थी. फिल्म ने 60 लाख रुपए के मामूली से बजट में 8 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस फिल्म ने 60 लाख के बजट में कमाए 8 करोड़
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई कम बजट फिल्में रही हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं, कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जो बजट में ज्यादा होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाईं. इन फिल्मों की तो बड़ी स्टार कास्ट भी इन्हें फ्लॉप होने से नहीं बचा पाई. जबकि कुछ फिल्मों ने बेहद ही कम बजट के साथ बॉक्स ऑफिस पर हिट का टैग लेकर एक बेंच मार्क सेट कर दिया. आज ऐसी ही एक फिल्म के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. यह फिल्म साल 2007 में आई थी, जिसने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया था. यह फिल्म थी भेजा फ्राई, जिसमें विनय पाठक नजर आए थे.

भेजा फ्राई में विनय पाठक आए थे नजर

विनय पाठक अपनी शानदार एक्टिंग और जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. फिल्म में उनके अलावा अदिति गोवित्रिकर, सुरेश मेनन, सारिका, रणवीर शौरी, मिलिंद सोमन, रजत कपूर, मिनिषा लांबा जैसी स्टार कास्ट को भी देखा गया था. फिल्म में विनय पाठक की कॉमेडी ने लोगों को खूब हंसाया था. यह फिल्म साल 1998 में आई Dîner de cons, Le फ्रेंच फिल्म का हिंदी रीमेक थी.

भेजा फ्राई ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे इतने करोड़

आपको जानकर हैरानी होगी कि भेजा फ्राई का कुल बजट केवल 60 लाख रुपए था, जबकि रिलीज के बाद इसने बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ रुपए का तूफानी कलेक्शन किया था. वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 18 करोड़ रुपए रहा था. यह फिल्म इस कदर पसंद की गई थी कि साल 2011 में इसका सीक्वल बना, जिसमें विनय पाठक के साथ केके मेनन नजर आए. भेजा फ्राई 2 भी लोगों को गुदगुदाने में कामयाब रही थी.

Featured Video Of The Day
CM Yogi के शहर में I Love Mohammed Poster में 'सिर कटाएंगे' के नारे! Gorakhpur में कौन फैला रहा नफरत