लापता लेडीज की 'फूल' पहुंची कान फिल्म फेस्टिवल, रेखा- मधुबाला को दिया कुछ यूं ट्रिब्यूट, नितांशी गोयल पर फैंस हार बैठे दिल

लापता लेडीज एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में डेब्यू किया है. वहीं उनके रेड कार्पेट लुक भी वायरल हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min
nitanshi goel Cannes Look: कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में पहुंची नितांशी गोयल
नई दिल्ली:

लापता लेडीज में फूल कुमारी के किरदार में फेमस हुई 17 वर्षीय एक्ट्रेस नितांशी गोयल कान फिल्म फेस्टिवल 2025 पहुंची हैं. जहां उनके रेड कार्पेट लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में उन्हें ब्लैक और गोल्डन गाउन में देखा जा सकता है, जिसे जेड बाय मोनिका और करिश्मा द्वारा कस्टम निर्माण किया गया है. इसी बीच नितांशी गोयल का एक और लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बॉलीवुड की दिग्गज अदाकाराएं मधुबाला, रेखा, श्रीदेवी, वैज्यंतीमाला, हेमा मालिनी, वहीदा रहमान और नूतन को ट्रिब्यूट देती हुई नजर आ रही हैं. 

वीडियो में 78TH कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने वाली नितांशी गोयल ने कस्टम पर्ल हेयर एक्सेसरी, जिसे Be Abhika ने खूबसूरती से तैयार किया है, जिसमें कैस्केडिंग मोती की लड़ियां हैं. वहीं उसमें मधुबाला, रेखा, श्रीदेवी, वैज्यंतीमाला, हेमा मालिनी, वहीदा रहमान और नूतन  जैसी दिग्गज भारतीय अभिनेत्रियों की फोटो लगी हुई हैं. 

उनकी बटरफ्लाई ड्रेस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इसे काफी पसंद कर रहे हैं. हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बात करते हुए, नितांशी ने खुलासा किया कि उनकी फैशन आइकन ऐश्वर्या राय बच्चन हैं, और वह वास्तव में कान में आलिया भट्ट से टकराना चाहती थीं. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि इस ड्रेस को पसंद करने के लिए उन्हें सिर्फ 10 से 15 मिनट लगे. 

गौरतलब है कि पिछले साल नितांशी गोयल चर्चा में थीं. जब उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वह लापता लेडीज की फूल कुमारी के लुक में मेट गाला में पहुंची थीं, जिसके बाद लोगों को लगा कि वह मेट गाला का हिस्सा बनने वाली हैं. लेकिन यह एक एडिट की हुई फोटो साबित हुई थी. हालांकि फैंस को उनके इस बड़े फैशन इवेंट पर डेब्यू का बेसब्री से इंतजार था. 

Featured Video Of The Day
Delivery Vehicles Ban: 1 January 2026 से Noida में Petrol-Diesel से चलने वाले डिलीवरी वाहन होंगे बंद