नीता अंबानी के NMACC इवेंट में 'रघुपति राघव राजा राम' पर परफॉर्मेंस का वीडियो आया सामने, लोग बोले- 'कोई अहंकार न एटिट्यूड' 

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में नीता अंबानी को खूबसूरत रेड और पिंक कलर के लहंगे में परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नीता अंबानी का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र का शुभारंभ समारोह सुर्खियों में छाया हुआ है. जहां अंबानी परिवार की एंट्री ने फैंस का दिल जीता तो वहीं बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सितारों की शिरकत ने फैंस का ध्यान खींचा. लेकिन अब इस इवेंट का एक इनसाइड वीडियो सामने आ गया है, जिसमें नीता अंबानी को 'द ग्रेट इंडियन म्यूजिकल: सिविलाइज़ेशन टू नेशन' में एक खास परफॉर्मेंस देते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर ये परफॉर्मेंस फैंस का दिल जीत रहा है. 

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में नीता अंबानी को खूबसूरत रेड और पिंक कलर के लहंगे में परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है. इसमें वह श्रेया घोषाल की आवाज में गाए गए रघु पति राघव राजा राम में खूबसूरत पर नीता अंबानी का खूबसूरत डांस फैंस का दिल जीत रहा है. 

बता दें, अंबानी फैमिली के इस खास इवेंट में शाहरुख खान, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस समेत कई बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों को देखा गया है. इसके अलावा इस खास मौके पर पूरा अंबानी परिवार साथ नजर आया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वहीं फैंस जमकर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. 

रणबीर कपूर मुंबई में हुए स्‍पॉट, फोटो क्लिक करवाने के लिए पैपराजी को बुलाया पास

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: 241 रन पर Pakistan पस्त, भारत के सामने नहीं चले पाक के बल्लेबाज