Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3: नौ सितारों पर अकेले भारी पड़े कार्तिक आर्यन, बॉक्स ऑफिस की महाभारत में रूह बाबा की जीत

Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3: सिंघम अगेन के जरिये रोहित शेट्टी ने बॉक्स ऑफिस पर एक चक्रव्यूह रचा, लेकिन कार्तिक आर्यन ने इस चक्रव्यूह को अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 से तोड़ा डाला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3: सिंघम अगेन वर्सेज भूल भुलैया 3 में कौन जीता
नई दिल्ली:

Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3: महाभारत में अभिमन्यु चक्रव्यूह में 7 योद्धा घेरते हैं और छल से मार देते हैं. इस बार महाभारत जैसा कुछ सीन पहली नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर भी था. जब कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 3 जैसी फिल्म लेकर दर्शकों की कसौटी पर कसे जाने के लिए तैयार थे और रोहित शेट्टी अपने 9 योद्धाओं को लेकर आ रहे थे. रोहित शेट्टी ने कार्तिक आर्यन के लिए चक्रव्यूह रचने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ी थी. बॉलीवुड के सारे दिग्गजों को भूल भुलैया 3 को रोकने के लिए लगा दिया था. लेकिन जब मैंने सिंघम अगेन का पहले दिन पहला शो देखा तो हॉल में भीड़ का नजारा देखकर ही माजरा समझ आ गया था. कहते हैं ना पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं, ऐसा ही कुछ सिंघम अगेन के शो को देखकर भी महसूस हुआ. दिल्ली के एक मल्टीप्लेक्स में सुबह नौ बजे का शो था और शो में कुल मिलाकर सात लोग थे जो नौ सुपरस्टार्स (अजय देवगन, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, जैकी श्रॉफ और सलमान खान) को देखने आए थे.

Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3

सिंघम अगेन को रोहित शेट्टी ने फिल्म को रामायण की तर्ज पर बुना. हर सीन के बारे में सबकुछ पहले से पता था क्या होने वाला है. किस कैमियो की एंट्री होने वाली है. फिर फिल्म में रावण बनाकर पेश किए अर्जुन कपूर का किरदार करीना कपूर का आसानी से अपहरण कर लेता है. फिर सीन दर सीन जब चाहे करीना को ले जाता है. फिर दरियादिल इतना कि जब बाजी अपने हाथ में होती है, उस समय भी वह कुछ नहीं करता और सिंघम ऐंड फैमिली को आराम फरमाने का मौका देता है. जिसकी मिसाल वो सीन है जब अजय देवगन और करीना कपूर बैठे होते हैं, और एकदम बौड़म दिख रहे रणवीर सिंह उनकी गोद में लेटे होते हैं. जबकि कार्तिक आर्यन  की भूल भुलैया में जहां कॉमेडी की भरपूर डोज है. कुछ बेसिरपैर की बातें हैं लेकिन फिल्म का अंत बाजी मार ले जाता है. इस तरह कार्तिक आर्यन अपने दम पर फिल्म को बचा ले जाते हैं.

Advertisement
Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन बनाम नौ स्टार

सिंघम अगने में नौ स्टार हैं और दुनियाभर की सैर है. बेवजह के धमाके हैं तो बजट अपने आप ही ऊपर जाएगा फिल्म का बजट लगभग 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. जबकि फिल्म तीन दिन में लगभग 120 करोड़ रुपये के आसपास ही कमा सकी है. वहीं कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 का बजट लगभग 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म ने तीन दिन में लगभग 106 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि तीसरे दिन का फाइनल कलक्शन अभी बाकी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: iOS और Android पर कम ब्लूटूथ वॉल्यूम को कैसे ठीक करें? सीखिए