अपने जमाने में इस एक्ट्रेस को मिला था द अनकिस्ड गर्ल ऑफ इंडिया का नाम, लीड रोल ठुकरा कर कर दी गलती

इस एक्ट्रेस का हाथ चूमने के लिए जब अंग्रेज आगे बढ़ा तो इसने यह कहकर मना कर दिया कि मैं एक भारतीय हूं और आप मेरे साथ ऐसा नहीं कर सकते.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस अदाकारा को पहचाना क्या?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में समय समय पर एक से बढ़कर एक अभिनेत्रियों ने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के दम पर राज किया है. बॉलीवुड के सुनहरे दौर में शोमैन राज कपूर की फिल्म बरसात से अपने करियर का डेब्यू करने वाली इस हीरोइन की खूबसूरती लोगों के सिर पर चढ़कर बोलती थी. इस एक्ट्रेस ने बचपन में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था और इसने अपनी शर्तों पर काम किया. कहते हैं कि अपने सुपरहिट दौर में हुई एक गलती की वजह से इस हीरोइन का करियर बुरे मोड़ पर आ गया.

अपने ज़माने की ये खूबसूरत एक्ट्रेस कौन 

जी हां बात हो रही है इस तस्वीर में सुरैया और नरगिस के बीच नजर आ रही खूबसूरत एक्ट्रेस निम्मी की. निम्मी अपने जमाने की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं और उन्होंने ढेर सारी सुपरहिट फिल्में दीं. निम्मी की मां बचपन में ही गुजर गई थी और नानी के घर रहते हुए निम्मी ने बचपन में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. बतौर हीरोइन इनकी पहली फिल्म थी बरसात. बरसात में राज कपूर ने इनको बड़ा ब्रेक दिया और बरसात के हिट होते ही निम्मी के आगे फिल्मों की लाइन लग गई. लेकिन कहते हैं कि निम्मी उस वक्त काफी चूजी थीं.  वो अपनी शर्तों पर फिल्म किया करती थीं और वो काफी तहजीब पसंद भी थी.

Advertisement


विदेशी धरती पर हाथ चूमने वाले को दिया जवाब   

भारत की पहली रंगीन फिल्म कही जाने वाली फिल्म आन ने जबरदस्त कमाई की थी. इस फिल्म के जरिए निम्मी विदेशों में भी छा गईं. इस फिल्म को सेवेज प्रिंसेस के नाम से विदेश में भी रिलीज किया गया था. फिल्म के निर्देशक महबूब खान इस दौरान लंदन में फिल्म की रिलीज के लिए निम्मी को भी ले गए. वहां एक सेलिब्रिटी ने निम्मी के हाथ पर किस करने की कोशिश की तो निम्मी ने ये कहकर कदम पीछे कर लिए कि वो एक भारतीय हैं और कोई उनके साथ ऐसा नहीं कर सकता. इसके बाद उनका नाम द अनकिस्ड गर्ल ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर हो गया.

सेकंड रोल चुनकर कर दी गलती 
कहते हैं कि निम्मी अपने रोल खुद चुना करती थी. इसी के चलते अपने अच्छे दौर में निम्मी से एक गलती हो गई. फिल्म मेरे महबूब में उनको लीड रोल में लिया जाने वाला था. फिल्म के निर्देशक हरनाम सिंह ने निम्मी से कहा कि आप लीड रोल कीजिए. लेकिन निम्मी को फिल्म के हीरो राजेंद्र कुमार की बहन का रोल ज्यादा अच्छा लगा और वो इस रोल के लिए अड़ गया. हरनाम सिंह ने लीड रोल के लिए बाद में साधना को चुना और साधना इस रोल के जरिए इंडस्ट्री पर छा गईं. इस फिल्म के बाद जहां साधना हिट हो गई वहीं निम्मी का करियर ढलान पर आ गया. इस गलती के चलते ही निम्मी को धीरे धीरे लीड रोल मिलने बंद हो गए और उनका करियर खत्म होने की कगार पर आ गया. 

Advertisement

The Great Indian Kapil Show: महंगी दुकान, पुराने पकवान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: 45 साल से ईरानी महिलाओं की हिजाब के खिलाफ इंनकाब की लड़ाई आज कहां तक पहुंची है?
Topics mentioned in this article